• होम
  • तस्वीरें
  • Virat kohli की यह कार बिकने को तैयार, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक हर डीटेल्स

Virat kohli की यह कार बिकने को तैयार, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक हर डीटेल्स

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. पहले तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के लिए इस फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया. इसके महज दो दिन बाद ही  विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल के लिए आरसीबी की टीम के लिए कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया. हालांकि, इस सीजन वह टीम के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. लेकिन अगले साल से वह आरसीबी के लिए खेलेंगे जरूर लेकिन टीम का कप्तान कोई और खिलाड़ी होगा. इस बीच विराट कोहली की एक कार की बिक्री की खबर भी सामने आ रही है... 
Updated on: September 20, 2021, 05.18 PM IST
1/4

विराट कोहली की लैम्बॉर्गिनी कार खरीद सकते हैं आप

भारतीय कप्तान विराट कोहली की लैम्बॉर्गिनी (Lamborghini) कार रॉयल ड्राइव (Royal Drive) नामक कंपनी बेच रही है. यह कंपनी लक्जरी सैकेंड हैंड कार को बेचने का काम करती है. विराट कोहली की कार का एड कंपनी ने हाल ही में लगाया है. विराट कोहली की इस कार को रॉयल ड्राइव ने इस साल जनवरी में कोलकाता के एक कार डीलर से खरीदा था. अब कंपनी ने इस कार का विज्ञापन सेल के लिए अपनी वेबसाइट पर लगाया है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

2/4

1.35 करोड़ रुपये में बिक रही है कार

इस कार की कीमत वर्तमान में 1.35 करोड़ रुपये है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 4 सेकेंड में पकड़ लेती है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कोहली ने साल 2015 में इस कार को खरीदा था. लेकिन वह इस कार इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं कर पाए. ऐसे में जब उन्होंने इसे बेच दिया है तो उनके फैंस के पास इसे खरीदने का एक अच्छा मौका है. फैंस कोहली की इस कार को अपना बना सकते हैं.  (फोटो सोर्स- रॉयल ड्राइव)

3/4

विराट कोहली के पास है कई लग्जरी गाड़ियां

यह लैम्बॉर्गिनी कार अब तक मात्र 10 हजार किलोमीटर ही चली है. यह 2013 का मॉडल है.  इलेक्ट्रॉनिक लिमिटर की स्पीड 324 किमी/घंटा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कोहली के पास माैजूदा समय कई लग्जरी गाड़ियां हैं. कोहली के पास ऑडी R8 कार है, जिसकी कीमत 2.70 करोड़ रुपए के आसपास है. इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू X6, लैंड रोवर, ऑडी क्‍यू 74.2 और ऑडी एस6 समेत कई गाड़ियां हैं. ऐसे में क्रिकेटर ने अपनी लैम्बॉर्गिनी कार को बेचने का फैसला किया था. (फोटो सोर्स- रॉयल ड्राइव)

4/4

अगले सीजन आरसीबी की कप्तानी छोड़ देंगे विराट कोहली

वहीं विराट कोहली के क्रिकेट करियर की बात करें तो कोहली इन दिनों आईपीएल मैच खेल रहे हैं. कोहली ने हाल ही में आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. वह अगले सीजन से टीम के कप्तानी नहीं होंगे. विराट कोहली की कप्तानी में अब तक आरसीबी ने कुल 132 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 60 मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 65 में टीम ने हार का सामना किया है, इसके अलावा 2 का नतीजा नहीं निकला, जबकि 3 मैच टाई रहे. विराट अपनी कप्तानी में टीम को एक भी आईपीएल खिताब नहीं दिला सकें. (फोटो सोर्स- पीटीआई)