• होम
  • तस्वीरें
  • देखें दुनिया की सबसे छोटी EV कार, फुल चार्ज करने पर चलती है 305 किमी, जानें इस कार के सारे फीचर्स

देखें दुनिया की सबसे छोटी EV कार, फुल चार्ज करने पर चलती है 305 किमी, जानें इस कार के सारे फीचर्स

Wuling Nano EV में कंपनी 28kWh की IP67 Li-ion बैटरी का उपयोग करती है, जो एक बार के चार्ज पर 305 किमी तक चल सकती है.
Updated on: October 16, 2021, 05.03 PM IST
1/4

इतनी है कीमत 

इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हिकल को लेकर कई तरह के मॉडल्स पेश किए जा रहे हैं. इस सिलसिले में चीनी ऑटोमेकर Wuling Hongguang ने अपने घरेलू बाजार में दुनिया की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. Nano EV नाम से लॉन्च की गई इस कार की कीमत 20,000 युआन यानी भारतीय करेंसी में करीब 2,30,000 रुपये है. कार को सबसे पहले 2021 तियानजिन इंटरनेशनल ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था. Wuling Hongguang कंपनी पिछले एक साल से प्रोडक्ट के साथ बाजार में जमी हुई है.   

2/4

कमाल के फीचर्स

Wuling की इस Nano EV कार में EBD, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ABS ब्रेक के साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम भी मिलता है. साथ ही यह छोटी कार रिवर्सिंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, AC, कीलेस एंट्री सिस्टम, LED हेडलाइट्स, 7 इंच की डिजिटल स्क्रीन और टेलीमैटिक्स सिस्टम से लैस है.

3/4

100km प्रति घंटे की रफ्तार

दो सीटोंवाली इस छोटी सी कार की लंबाई 2,497 mm, चौड़ाई 1,526 mm और ऊंचाई 1,616 mm है. साथ ही कार का व्हीलबेस भी 1,600mm का है. कार में 33 PS की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो अधिकतम 85 nm का टॉर्क जनरेट करती है. इसकी टॉप स्पीड 100 किलो मीटर प्रति घंटा है.  

4/4

पूरी तरह चार्ज होने में कितना समय लगता है?

Wuling Nano EV कंपनी IP67 लिथियम-आयन बैटरी का उपयोग करती है, जो कि 28kWh है. यह छोटी कार एक बार चार्ज करने पर 305 किमी तक चल सकती है. वहीं, यह EV कार 220 वोल्ट के होम सॉकेट से 13.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. जबकि 6.6KW AC चार्जर से चार्ज किए जाने पर इसे 4.5 घंटे का समय लगता है.