• होम
  • तस्वीरें
  • Bajaj Chetak के ई-स्‍कूटर पर टूटे कस्‍टमर, लेकिन डिमांड बढ़ने के साथ हो गया महंगा

Bajaj Chetak के ई-स्‍कूटर पर टूटे कस्‍टमर, लेकिन डिमांड बढ़ने के साथ हो गया महंगा

Bajaj Auto के Chetak स्‍कूटर की डिमांड पहले की तरह हो रही है. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में इसकी बुकिंग खुली थी लेकिन 48 घंटे में ही उसे बंद करना पड़ा क्‍योंकि Customer इस पर टूट पड़े थे. अब कंपनी ने इसकी कीमतों में इजाफा किया गया है. कंपनी ने Chetak EV के Urbane वेरिएंट के दाम 27,620 रुपये तक बढ़ाए हैं. अब इसकी कीमत 1,42,620 रुपये हो गई है. वहीं Premium वेरिएंट 24,620 रुपये तक महंगा हो गया है. अब इस स्कूटर के लिए आपको 1,44,620 रुपये देने होंगे. इससे पहले भी चेतक के अर्बन वेरिएंट पर 15,000 रुपये और प्रीमियम वेरिएंट पर 5,000 रुपये बढ़ाए गए थे.
Updated on: April 21, 2021, 01.38 PM IST
1/5

स्कूटर में क्या-क्या खास

2/5

क्‍या है कीमत

3/5

कैसा है डिजाइन

4/5

ये हैं खासियतें

5/5

चेतक 2006 में हुआ बंद