• होम
  • तस्वीरें
  • 'बुलेट सवारी' की रखिए तैयारी- आने वाली हैं Royal Enfield की 5 नई बाइक, चेक करें पूरी लिस्ट

'बुलेट सवारी' की रखिए तैयारी- आने वाली हैं Royal Enfield की 5 नई बाइक, चेक करें पूरी लिस्ट

Royal Enfield की रॉयल सवारी की चाहत हर किसी को है. खासकर भारतीयों में इसके दीवानों की कमी नहीं. भारतीय ऑटो मार्केट में रॉयल एन्फील्ड बेहद पॉपुलर टू-व्हीलर ब्रैंड है. पिछले कई दशकों से इसका भारतीय सड़कों पर राज रहा है. अब कंपनी अपने पोर्टफोलियो को और बड़ा करने जा रही है. जल्द ही कंपनी रॉयल एन्फील्ड के पॉपुलर बाइक्स के नए मॉडल लॉन्च करेगी. इनमें कंपनी की 5 ऐसी बाइक्स हैं, जो जल्द भारतीय बाजार में नजर आएंगी. हाल ही में Royal Enfield के CEO विनोद दसारी (Vinod Dasari) ने ऐलान किया था कि "कंपनी की लिस्ट में कई एक्साइटिंग प्रोडक्ट हैं. जल्द ही इन्हें बाजार में लाया जाएगा. आइये जानते हैं लिस्ट...
Updated on: July 27, 2021, 12.55 PM IST
1/5

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 नेक्स्ट जेनेरेशन

Royal Enfield की सबसे पॉपुर बाइक क्लासिक 350 है. पसंद के मामले में भी सबसे ज्यादा इसकी ही चर्चा रहती है. कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे मजबूत बाइक है. अगले कुछ ही हफ्तों में कंपनी इस बाइक के न्यू जेनेरेशन मॉडल से पर्दा उठाने जा रही है. अगस्त के महीने में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है.

2/5

रॉयल एनफील्ड हंटर 350

कंपनी की एक और दमदार बाइक है हंटक 350. नाम से ही साफ है कि बाइक को 350cc सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. कुछ टाइम पहले ही इसे स्पॉट किया गया था. कंपनी ने इसे Royal Enfield Hunter नाम दिया है. हालांकि, अभी इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

3/5

रॉयल एन्फील्ड 650cc क्रूजर

कंपनी की लो स्लंग क्रूजर बाइक भी जल्द लॉन्च की जा सकती है. नई 650cc क्रूजर मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल 650 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इसे 650cc सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. यह बाइक 648cc पैरलल ट्विन इंजन के साथ आएगी. इंजन इंटरसेप्टर 650 या कॉन्टिनेंटल 650 का इस्तेमाल किया जाता है.

4/5

रॉयल एनफील्ड 650cc रोडस्टर

रेट्रो स्टाइल रोस्डटर को कंपनी 650cc सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है. बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्च डेट भी रिवील कर सकती है.

5/5

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को और दमदार बनाया गया है. इसमें पावरफुल 650 इंजन दिया गया है. हालांकि, स्टाइलिंग के मामले में यह क्लासिक 350 जैसी ही रहेगी. कंपनी ने अप्रैल में क्सालिक 500 बंद कर दी थी. इसके बाद से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार है.