• होम
  • तस्वीरें
  • Royal Enfield और JAWA की कौन सी बाइक भारत में है सबसे महंगी?, देखें लुक जानें कीमत और इंजन का दम

Royal Enfield और JAWA की कौन सी बाइक भारत में है सबसे महंगी?, देखें लुक जानें कीमत और इंजन का दम

Royal Enfield and JAWA bikes: रॉयल एन्फील्ड की Royal Enfield Continental GT 650 और जावा मोटरसाइकिल की JAWA PERAK कंपनी की सबसे महंगी बाइक है.
Updated on: July 27, 2022, 05.07 PM IST
1/5

रॉयल एन्फील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत

भारत में रॉयल एन्फील्ड की सबसे महंगी बाइक Continental GT 650 है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 3.06 - 3.32 लाख रुपये के बीच है. स्टाइल और डिजाइन में भी यह बाइक जबरदस्त है. 

2/5

कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का इंजन

रॉयल एन्फील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में  4-स्ट्रोक, 648cc  क्षमता का इंजन लगा है. 6-स्पीड वाला इसका इंजन 47hp का पावर देता है और 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. अगर टेस्ट राइड चाहते हैं तो उसकी भी बुकिंग ऑनलाइन करा सकते हैं.

3/5

जावा पेराक की कीमत

जावा मोटरसाइकिल की बाइक जावा पेराक (JAWA PERAK) कंपनी की सबसे महंगी बाइक है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 2,09,187 रुपये है. आप चाहें तो इसे 10000 देकर बुक भी कर सकते हैं. यह अमाउंट रिफंडेबल है. इस मोटरसाइकिल को आप पांच कलर में खरीद सकते हैं. 

4/5

जावा पेराक का दमदार इंजन

जावा पेराक मोटरसाइकिल में 334cc का इंजन लगा है जो 30.64PS का पावर देता है और 32.74nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक की डिजाइन काफी आकर्षक है. आप खरीदने से पहले अगर टेस्ट राइड चाहते हैं तो उसकी भी बुकिंग ऑनलाइन करा सकते हैं.

5/5

कॉन्टिनेंटल जीटी 650 का आकार

रॉयल एन्फील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बाइक में 174mm की ग्राउंड क्लियरेंस है. बाइक की लंबाई 2122 mm है. कंपनी इस बाइक की खरीदारी पर 2 साल के लिए फ्री वारंटी भी ऑफर कर रही है. कुल वजन 202 किलोग्राम है.