BS-VI इंजन के साथ लॉन्च हुई Bullet 350, जानें क्या हैं फीचर्स

दमदार बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने बुलेट का नया वर्जन लॉन्च किया है. खास बात ये है कि ये बुलेट 350 सीसी इंजन के साथ प्रदूषण उत्सर्जन के नए मानक बीएस-6 के साथ मार्केट में उतारी गई है. 
Updated on: April 01, 2020, 05.16 PM IST
1/6

BS-VI वर्जन

देश में 1 अप्रैल 2020 से केवल बीएस-6 मानक वाली गाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन होगा, इस बात को ध्यान में रखत हुए कंपनी ने BS-VI इंजन से लैस Bullet 350 लॉन्च की है. 

2/6

दो वर्जन लॉन्च

Royal Enfield ने बुलेट 350 को दो वर्जन में लॉन्च किया है. Bullet 350 और Bullet X मॉडल की ये दो बाइक युथ को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई हैं.  

3/6

दमदार इंजन

Royal Enfield ने बुलेट 350 और Bullet X में 346 सीसी का इंजन लगाया है. यह इंजन सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड इंजन है. यह 19.8एचपी की पावर और 28एनएम की टॉर्क जनरेट करता है.

4/6

किक-इलेक्ट्रिक स्टार्ट

रॉयल एनफील्ड की इन बाइक्स में कीक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट, दोनों ही सिस्टिम दिए गए हैं. अगह बाइक के एवरेज की बात करें तो कंपनी 45 किलोमीटर/लीटर के एवरेज का दावा करती है.   

5/6

फ्यूल कपैसिटी

बुलेट 350 में फ्यूल टैंक की क्षमता 13.5 लीटर है. रिजर्व फ्यूल कपैसिटी 2.5 लीटर की दी गई है. ओवरऑल राइडिंग रेंज 607 किलोमीटर होना का दावा किया जा रहा है.

6/6

क्या है कीमत 

वैसे तो कंपनी ने अभी इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, बुलेट 350 की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और Bullet X 350 की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स शोरूम) बताई गई है.