• होम
  • तस्वीरें
  • Raksha Bandhan 2022: बहना को गिफ्ट कर सकते हैं ये शानदार स्कूटर, लुक परफॉर्मेंस और राइडिंग में हैं दमदार

Raksha Bandhan 2022: बहना को गिफ्ट कर सकते हैं ये शानदार स्कूटर, लुक परफॉर्मेंस और राइडिंग में हैं दमदार

Raksha Bandhan 2022: हीरो, होंडा, टीवीस सहित कंपनियों के स्कूटर अपने शानदार मॉडल के साथ मार्केट में मौजूद हैं. हम यहां ऐसे ही 5 स्कूटर की चर्चा कर रहे हैं जो स्टाइल, डिजाइन, परफॉर्मेंस और चलाने का शानदार एक्सपीरियंस कराते हैं.
Updated on: August 11, 2022, 02.54 PM IST
1/5

New HONDA ACTIVA 125

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर का एक स्कूटर एक्टिवा 125 एक अच्छा स्कूटर है. इसे आप 76,025 रुपये शुरुआती एक्सशोरूम (दिल्ली) कीमत पर खरीद सकते हैं. बहन को गिफ्ट करने के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें 123.97cc क्षमता का इंजन है जो 6.10 kW @ 6500 rpm का पावर देता है और 10.3 Nm @ 5000 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

2/5

Hero Pleasure+ XTEC

Hero का स्कूटर Pleasure+ XTEC रक्षाबंधन में एक शानदार गिफ्ट हो सकता है. इस स्कूटर में 110.9cc क्षमता का इंजन लगा है जो 6.0kW (8 BHP) @ 7000 rpm का पावर देता है और 8.70 Nm @ 5500 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत (दिल्ली) 64,548 रुपये है. इसमें कॉल/एसएमएस अलर्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है.इसे आप 7 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं.

3/5

TVS Jupiter 125

टीवीएस मोटर का एक स्टाइलिश स्कूटर है TVS Jupiter 125. इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत (दिल्ली)79,775 रुपये है. इसमें 124.8cc क्षमता का इंजन लगा है जो 6.0 KW @ 6500 rpm का पावर देता है और 10.5 @ 4500 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

4/5

Hero DESTINI 125

हीरे मोटोकॉर्प का एक और स्कूटर है डेस्टिनी 125  (Hero DESTINI 125) जिसे आप गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 70,290 रुपये है. इस स्कूटर में 124.6cc क्षमता का इंजन है जो 6.7 kW (9 BHP) @ 7000 rpm का पावर देता है और 10.4 Nm @ 5500 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस स्कूटर को आप 7 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

5/5

Suzuki Access 125

जापानी टू व्हीलर कंपनी सुजुकी का स्कूटर Suzuki Access 125 भी आप बहन को गिफ्ट कर सकते हैं. इसक शुरुआती एक्सशोरूम (दिल्ली) कीमत 77,600 रुपये है. स्कूटर में 124 CM³ क्षमता का इंजन है जो 8.7ps @ 6750 rpm का पावर देता है और 10Nm @ 5500 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.