• होम
  • तस्वीरें
  • ₹1 करोड़ से ज्यादा की प्राइस में ये Electric cars हैं शानदार, रेंज फीचर्स और लुक में बना देंगी दीवाना

₹1 करोड़ से ज्यादा की प्राइस में ये Electric cars हैं शानदार, रेंज फीचर्स और लुक में बना देंगी दीवाना

Premium Electric cars in India: भारत में भी इलेक्ट्रिक कार (Electric cars in India) खरीदने वाले लगातार बढ़ रहे हैं. यह Electric cars जितनी देखने में शानदार हैं, उतनी ही लग्जरियस और प्रीमियम हैं.
Updated on: August 09, 2022, 02.58 PM IST
1/5

BMW iX

बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक ऑल इलेक्ट्रिक प्रीमियम कार है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹1.16 करोड़ (1,15,90,000 रुपये) है. यह कार फुल चार्ज में 372-425 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. यह कार दो मॉडल- Sport Package और Sport Package with BMW Individual Elements में उपलब्ध है. यह कार 6.1 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. इसमें 76.6 KW की बैटरी लगी है.

2/5

Jaguar I-Pace

टाटा ग्रुप की इकाई और दुनिया की जानी-मानी लग्जरी कार ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की इलेक्ट्रिक कार जगुआर आई-पेस (Jaguar I-Pace) भी एक करोड़ रुपये से ज्यादा बजट की कार है. इसकी शुरुआती कीमत 1,19,58,000 रुपये है. यह कार 90 किलोवाट की बैटरी से संचालित है, जो जोरी से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.8 सेकेंड में हासिल कर सकती है. इस कार में सेफ्टी और ढेरों फीचर्स  मौजूद हैं.जगुआर आई-पेस पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी जिसे कंपनी ने भारत में पेश किया था.

3/5

Porsche Taycan

पोर्से की इलेक्ट्रिक कार Porsche Taycan भी एक करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा बजट की प्रीमियम कार है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 1,53,02,000 कीमत है. फुल चार्ज में यह 340-451 किलोमीटर तक का सफर तय करता है. कार की टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा है.

4/5

Audi RS e-tron GT

ऑडी की एक और इलेक्ट्रिक कार Audi RS e-tron GT भारत में उपलब्ध है. इसकी कीमत 1,89,00,000 रुपये है. यह कार ऑडी ई-ट्रॉन जीटी का अपग्रेड वेरिएंट है. यह कार भी फुल चार्ज में 481 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. यह कार 3.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. 

5/5

Audi e-tron GT

ऑडी की पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार ऑडी ई-ट्रॉन जीटी (Audi e-tron GT) कार भी इस बजट की कार है. इसकी कीमत 1,65,89,000 रुपये है. कार फुल चार्ज में 481 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. यह कार 3.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है.