• होम
  • तस्वीरें
  • 24 हजार रुपये तक सस्ता हो गया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, पढ़ लीजिए, मौका चूक न जाए

24 हजार रुपये तक सस्ता हो गया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, पढ़ लीजिए, मौका चूक न जाए

ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ अब अपना ध्यान बढ़ा रही है. आने वाले समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक्स और कारों का दबदबा तेजी के साथ देखने को मिल सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. अगर आपके परिवार या दोस्तों में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहा है तो अभी का समय उसके लिए बेस्ट साबित हो सकता है.  इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एथर एनर्जी अपने स्कूटर को सस्ते दाम में बेच रही है. भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता एथर एनर्जी ने अपने ऑफिश्यली वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी. हालांकि, स्कूटर को सस्ते में सिर्फ महराष्ट्र के लोग ही खरीद पाएंगे. आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप एथर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं तो आपके लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Updated on: September 14, 2021, 04.32 PM IST
1/4

20 प्रतिशत कम कर दी गई स्कूटर की कीमत

एथर एनर्जी ने बताया कि कंपनी के 450 प्लस स्कूटरों की कीमत महाराष्ट्र में लगभग 20 प्रतिशत कम कर दी गई है. इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (EV Policy) सब्सिडी को 450 प्लस कीमत में जोड़ने के बाद 24000 रुपये की छूट के साथ इसे बेचा जा रहा है. अब इसकी कीमत राज्य में एक लाख तीन हजार रुपये हो गई जो कि पहले से कम है. पहले इसी स्कूटर को खरीदने के लिए लोगों को एक लाख 27 हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)  

2/4

सीईओ तरुण मेहता ने स्कूटर को लेकर कही यह बात

एथर एनर्जी भारतीय लोगों के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर सामने आई है. एथर एनर्जी के सह-संस्थापक और सीईओ तरुण मेहता ने स्कूटर की कीमत पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि  इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की चाह रखने वालों के लिए यह एक शानदार मौका है. तरुण मेहता ने ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत सब्सिडी दी जा रही है. सब्सिडी के बाद Ather 450 Plus की कीमत में 24 हजार रुपये की कमी की गई है. अब यह स्कूटर 1.03 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगी.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)

3/4

फुल चार्ज होने पर116 किलोमीटर तक चलता है यह स्कूटर

एथर के स्कूटरों का रिस्पांस भारतीय बाजार में अच्छा रहा है. यही वजह है कि कंपनी आने वाले समय में कुछ और स्कूटर्स को मार्केट में उतारने का प्लान बना रही है. एथर स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स हैं जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम कर रही है. Ather 450X में 2.9kwh के लिथियम आयन बैटरी में 6kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 116 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. (फोटो सोर्स- ट्विटर)

4/4

इलेक्ट्रिक स्कूटरों में तगड़ा कंपटीशन

भारत में पिछले कुछ समय में कई सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की गई है. पिछले महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन 15 अगस्त को लॉन्च की गई थी. कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान बताया था कि स्कूटर महज 3.6 सेकंड में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकता है. Bajaj Chetak और Ola Electric पहले से ही भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाने में सफल रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में तगड़ा कंपटीशन देखने को मिल सकता है.  (फोटो सोर्स- ट्विटर)