• होम
  • तस्वीरें
  • Ola electric scooter ने लॉन्च से पहले किया धमाका, 24 घंटे में ही एक लाख से ज्यादा की हुई बुकिंग

Ola electric scooter ने लॉन्च से पहले किया धमाका, 24 घंटे में ही एक लाख से ज्यादा की हुई बुकिंग

 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) की चर्चाएं इन दिनों जोरों पर है. भारत में जल्द ही इसकी लॉन्चिंग होने वाली है.  ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) की बुकिंग 15 जुलाई से शुरू कर दी गई है. इस स्कूटर की बुकिंग (scooter booking) शुरू होने के महज 24 घंटे के भीतर ही एक लाख से अधिक लोगों ने इसे बुक कर लिया. इस बात की जानकारी ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal ) ने शेयर की. 
Updated on: July 18, 2021, 02.43 PM IST
1/5

भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal ) ने ट्वीट कर कही यह बात

भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal ) ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट (tweet) किया. इस ट्वीट (tweet) में उन्होंने बताया कि पूरे भारत में ग्राहकों ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) का जिस तरह से स्वागत किया है. उससे मैं रोमांचित हूं. शानदार मांग कस्टमर्स की वरीयताओं को ईवीएस में स्थानांतरित करने का एक स्पष्ट संकेत है. यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात है. मैं कस्टमर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हम पर विश्वास जताया और ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) की बुकिंग की. ये तो अभी सिर्फ शुरुआत है. (फोटो सोर्स-Ola electric/ट्विटर)

2/5

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक करने के लिए करें यह काम

Ola electric scooter की ऑफिशियल वेबसाइट olaelectric.com पर जाकर आप स्कूटर को बुक कर सकते हैं. भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal ) ने कुछ दिन पहले बुकिंग को लेकर भी लोगों को कई बातों की जानकारी दी थी. स्कूटर बुक करने की कोई सीमा नहीं है. एक खरीदार कई स्कूटर एक साथ रिजर्व कर सकता है. इतना ही नहीं ऑर्डर को भविष्य में कैंसिल या उसमें बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए किसी तरह की दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी. (फोटो सोर्स-Ola electric/ट्विटर)

3/5

जानिए Ola इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की खासियत

स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये के आस-पास मानी जा रही है. हालांकि, इसकी सही जानकारी लॉन्चिंग के दौरान ही पता चल पाएगी. स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph बताई जा रही है. इसके साथ कंपनी एक चार्जर भी प्रोवाइड करा रही है. इस फास्ट चार्जिंग से मात्र 18 मिनट में यह स्कूटर 50 फीसदी चार्ज किया जा सकता है. जिससे 75 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से मिल सकती है. यह स्कूटर कई मायनों में दूसरों से अलग है. (फोटो सोर्स-Ola electric/ट्विटर)

4/5

दो हेलमेट रखने की सुविधा उपलब्ध

ज्यादातर स्कूटर में एक हेलमेट रखने की सुविधा होती है. लेकिन कंपनी यहां अपने कस्टमर्स को दो हेलमेट रखने का स्पेस दे रही है. स्कूटर के बूट स्पेस में आसानी से दो हेलमेट को रखा जा सकता है. स्कूटर के मॉडल बेहतरीन होने के साथ-साथ कई मायनों में दूसरे स्कूटरों से अलग है. यही कारण है कि लोग Ola electric scooter की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. (फोटो सोर्स-Ola electric/ट्विटर)

5/5

कस्टमर्स की सुविधांओं का रखा गया है विशेष ध्यान

ओला इलेक्ट्रिक टूव्हीलर वाहनों की सीरीज में यह पहला Ola electric scooter है. कंपनी अपने पहले प्रोजेक्ट को शानदार ढंग से लॉन्च करना चाहती है. यही वजह है कि कस्टमर्स की सुविधांओं को ध्यान में रखते हुए इसे लोगों के लिए अधिक से अधिक कंफर्टेबल बनाने की कोशिश की गई है. (फोटो सोर्स-Ola electric/ट्विटर)