• होम
  • तस्वीरें
  • OLA के पोर्टफोलियो में 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर; शुरुआती नई कीमत- ₹69999, जानें हर मॉडल का दाम

OLA के पोर्टफोलियो में 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर; शुरुआती नई कीमत- ₹69999, जानें हर मॉडल का दाम

देश की दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपने स्कूटर्स के प्राइस को रिवाइज़ किया था. कंपनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल का कहना है कि भारत को अभी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उतनी कीमत चाहिए, जितनी कंज्यूमर वहन कर सकते हैं. ऐसे में कंपनी ने अपने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर को और सस्ता किया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे खरीद सकें. कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं और कंपनी ने कुछ स्कूटर्स की कीमतों को कम किया है. एंट्री लेवल स्कूटर से लेकर टॉप वेरिएंट की नई कीमत इस खबर में जानें. 
Updated on: April 16, 2024, 01.19 PM IST
1/6

OLA S1 X (2Kwh)

इस स्कूटर की अब नई कीमत 69999 रुपए है. लॉन्च के समय इस स्कूटर की कीमत 79999 रुपए (एक्स-शोरूम) थी. स्कूटर की टॉप स्पीड 85 km/h है. स्कूटर की रेंज 95 km है. 

2/6

OLA S1 X (3Kwh)

इस स्कूटर की नई कीमत 84999 रुपए है, जबकि ये स्कूटर 89999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च हुआ था. 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ 143 km की रेंज है. 

3/6

OLA S1 X (4Kwh)

190 km की रेंज के साथ ये स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड देता है. इस स्कूटर की नई कीमत 99999 रुपए (एक्स-शोरूम) है और ये स्कूटर 1,09,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुआ था.

4/6

OLA S1 X+

इस स्कूटर की कीमत को नहीं बदला है. ये स्कूटर 84999 रुपए एक्स-शोरूम कीमत के साथ आता है. 151 किमी की रेंज के साथ ये स्कूटर 90 kmph की टॉप स्पीड देता है. 

5/6

OLA S1 Air

कंपनी के पोर्टफोलियो में ये स्कूटर टॉप वेरिएंट से नीचे प्लेस किया गया है. 1.04 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ ये स्कूटर 151 km की रेंज देता है और 90 kmph की टॉप स्पीड है. 

6/6

OLA S1 Pro

ये कंपनी के पोर्टफोलियो का टॉप वेरिएंट स्कूटर है. इसकी कीमत 1.29 लाख रुपए है. 195 किमी की रेंज के साथ स्कूटर की टॉप स्पीड 120 kmph है.