• होम
  • तस्वीरें
  • Ola Electric Scooter: इन 10 कलर में अवेलबल होंगी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर

Ola Electric Scooter: इन 10 कलर में अवेलबल होंगी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, तस्वीरों से नहीं हटेगी नजर

Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कस्टमर्स के लिए 10 रंगों में आएगी. अब आप इसके रंग को ध्यान में रखकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
Updated on: July 23, 2021, 08.08 PM IST
1/5

10 रंगों में इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीटर पर कलर ऑप्शन्स के बारे में जानकारी दी उन्होंने ट्वीट किया कि, "ई-स्कूटर को पेस्टल रेड, पेस्टल येलो, पेस्टल ब्लू, मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक गोल्ड, मैटेलिक पिंक, मैट ब्लैक, मैट ब्लू, मैट ग्रे में देखा जा सकता है. ओला इलेक्ट्रिक ने आज एक वीडियो साझा किया जिसमें ई-स्कूटर के सभी 10 रंगों को देखा जा सकता है. 'क्या है'आपका रंग?"  

2/5

1 दिन में 1 लाख से ज्यादा ऑर्डर

शनिवार, 17 जुलाई को कंपनी ने बताया था कि बुकिंग शुरू होने के 1 दिन के अंदर ही 1 लाख से ज्यादा ई स्कूटर्स के ऑर्डर आ चुके हैं. कंपनी ने कहा कि यह  क्लास लीडिंग स्पीड, रेंज, सबसे बड़ा इन क्लास बूट स्पेस, बेहतर रेंज और कई फर्स्ट इन क्लास फीचर्स के साथ आएगी. ज्यादा संख्या में इसकी लोगों तक पहुंच हो इसके लिए कीमत का भी ध्यान रखा जाएगा. वहीं इसकी वेबसाइट पर कहा गया है कि स्कूटर की फाइनल प्राइसिंग की घोषणा जल्द की जाएगी.  

3/5

मिलेंगे कई फीचर्स

ओला ने बताया कि इसमें ऑटोमैटिक रूटींग फीचर्स होगा जिससे रास्ते में चार्जिंग स्टेशन की जानकारी मिलेगी. पूरी तरह ऑटोमैटिक स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम भी रहेगा जिससे चार्ज करने के लिए कार्ड या कैश की जरूरत नहीं होगी. वहीं इससे जुड़ा एक ऐप भी होगा जो चार्जिंग पर नजर रखेगा.

4/5

सिर्फ 499 रुपये में बुकिंग

15 जुलाई को ओला ने घोषणा की कि सिर्फ 499 रुपये देकर आप इसे बुक कर सकते हैं. वहीं किसी भी समय इसकी बुकिंग कैंसिल भी की जा सकती है. कंपनी ने बताया कि इसको बुक करने के लिए कस्टमर्स को अपने फोन नंबर से लॉगिन करना होगा वहीं इसकी पुष्टि के लिए ओटीपी आएगा. नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, यूपीआई, ई वॉलेट या ओला मनी के जरिए पेमेंट कर सकते हैं.   

5/5

ज्यादा से ज्यादा कंफर्टेबल बनाने की कोशिश

ओला इलेक्ट्रिक टूव्हीलर वाहनों की सीरीज में यह पहला Ola electric scooter है. कंपनी अपने पहले प्रोजेक्ट को शानदार ढंग से लॉन्च करना चाहती है. यही वजह है कि कस्टमर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसे ज्यादा से ज्यादा कंफर्टेबल बनाने की कोशिश की गई है.