• होम
  • तस्वीरें
  • Ola e-Scooter की शुरू होगी Diwali Sale, जानें टेस्ट ड्राइव का कब मिलेगा मौका

Ola e-Scooter की शुरू होगी Diwali Sale, जानें टेस्ट ड्राइव का कब मिलेगा मौका

Ola के ईलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कंपनी उनके लिए खास मौका लेकर आई है. Ola ने अपने ग्राहकों के लिए जारी किया है कि वो इस दिवाली के बाद S1 और S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड देने के लिए पूरी तरह तैयार है. (Ola E-Scooter Diwali Gift) इसके अलावा चेन्नई की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने कहा है कि, 'इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 नवंबर से टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध होंगे. अब कंपनी एक बार फिर अपने स्कूटर की सेल शुरू कर रहा है. बीती सेल में कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग दर्ज की थी. 
Updated on: October 27, 2021, 12.08 PM IST
1/5

फिर से मिलेगा बुकिंग का मौका

Ola Electric ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और S1 Pro को इंडियन मार्केट में 15 अगस्त को एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. स्कूटर लॉन्च होने के 1 महीने बाद दो दिन के लिए इसकी बुकिंग खोली गई. (Ola Electric Scooter Booking Date) कंपनी के मुताबिक सिर्फ दो दिनों में ही 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑनलाइन कारोबार कर लिया. कंपनी को पहले 24 घंटे में ही 600 करोड़ रुपये की बुकिंग हासिल हो गई थी. अब इन स्कूटर्स की बुकिंग का दूसरा चरण दिवाली से ठीक पहले एक नवंबर को शुरू होने जा रहा है. 

2/5

कब से शुरू होगी Test Drive

ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि वह एक स्पेसिफिक डिलिवरी विंडो के भीतर स्कूटरों को सौंपने के लिए तैयार है. (Ola e-electric test drive date) कंपनी ग्राहकों को 10 नवंबर से ओला ई-स्कूटर का टेस्ट ड्राइव देने की योजना बना रही है. ओला ने कहा कि ई-स्कूटर S1 के लिए बुकिंग कराए कस्टमर्स से कंपनी टेस्ट ड्राइव के बाद ही पूरा भुगतान करने के लिए कहेगी. 

3/5

25 अक्टूबर से शुरू होनी थी डिलीवरी

ओला ने इससे पहले 18 अक्टूबर से अपने ई-स्कूटर S1 और S1 Pro के लिए फाइनल पेमेंट 18 अक्टूबर से लेने और 25 अक्टूबर से डिलीवरी करने की योजना बनाई थी. ओला ने टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही कस्टमर्स से पूरा पेमेंट करने को कहा है. इससे बुकिंग किए गए वाहनों की समय पर डिलीवरी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. (Ola e-Scooter delivery Date) हालांकि कंपनी ने कहा कि वह समय पर सारे डिलीवरी को अंजाम देगी.

4/5

Ola Electric स्कूटर की कीमत

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है, जबकि S1 Pro वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है. (Price of Ola Electric Scooter) इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में चुनने के लिए 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं. बुकिंग के दौरान पसंदीदा रंग का चयन किया जा सकता है और कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक यदि ग्राहक चाहें तो स्कूटर के कलर ऑप्शन को बाद में भी बदला जा सकता है.

5/5

Ola Electric स्कूटर देता है 181 किमी रेंज

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वेरिएंट फुल चार्ज पर 121 किमी दूरी तय कर सकता है. वहीं, S1 Pro फुल चार्ज पर 181 किमी तक जा सकता है. ओला S1 मॉडल 3.6 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है. वहीं, S1 Pro सिर्फ 3 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. (Ola e-Scooter Range ) इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.