• होम
  • तस्वीरें
  • Okinawa OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर आई बाजार में, प्राइस-लुक और फीचर्स जाना आपने?

Okinawa OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर आई बाजार में, प्राइस-लुक और फीचर्स जाना आपने?

मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (e-scooter) ओकिनावा ओखी-90 (Okinawa OKHI-90) आ चुका है. यह स्कूटर काफी पावरफुल है और इसकी रेंज भी अच्छी है. यह महज 10 सेकेंड में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. लेकिन आपने इस स्कूटर का लुक, डिजाइन और खूबियों के बारे में जाना? अगर नहीं तो हम यहां आपको बताते हैं. 
Updated on: March 25, 2022, 02.48 PM IST
1/5

ओकिनावा ओखी-90 की कीमत

ओकिनावा ओखी-90 की कीमत ओकिनावा ओखी-90 ई-स्कूटर (Okinawa OKHI-90 e-scooter) की कीमत फेम टू सब्सिडी के बाद 1,21,866 रुपये है. जबकि फेम टू और राज्य की सब्सिडी के बाद दिल्ली और महाराष्ट्र में इस स्कूटर की कीमत 1,03,866 रुपये है. गुजरात में 1,01,866 रुपये है. राजस्थान में 1,14,866 रुपये है और ओडिशा में 1,16,866 रुपये है. 

2/5

स्कूटर का मोटर

स्कूटर (Okinawa OKHI-90) में 3800 वॉट का पावरफुल मोटर लगा है. स्कूटर महज 10 सेकेंड में 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार पकड़ लेता है. इसमें दो राइडिंग मोड- ईको और स्पोर्ट है. 

3/5

बैटरी और रेंज

ओखी-90 ई-स्कूटर में Removable 72V 50Ah Lithium-Ion Battery लगी है. एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चल सकता है. स्कूटर को ग्लॉसी वाइन रेड, ग्लॉसी पर्ल व्हाइट, ग्लॉसी ऐश ग्रे और ग्लॉसी ज्वेलरी ब्लू रंग में खरीद सकते हैं.   

4/5

मिलते हैं ये फीचर्स

ओखी-90 ई-स्कूटर में इन—बिल्ट नैविगेशन, डिजिटली इन्फॉर्मेटिव स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल चार्जिंग यूएसबी—पोर्ट, लगेज बॉक्स लाइट, जियो—फेंसिंग, सिक्योर पार्किंग जैसे फीचर्स मौजूद है. 

5/5

खूबियां भी कम नहीं

Okinawa OKHI-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बैटरी संबंधी जानकारी, स्पीड अलर्ट, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ-साथ इंश्योरेंस मेंटेनेंस के लिए अलर्ट करता है. ओकिनावा कनेक्ट ऐप डाउनलोड कर कई सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. इसमें  फाइंड माई स्कूटर फंक्शन है जिससे आप अपने ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर का पता लगा सकते हैं.