• होम
  • तस्वीरें
  • Nexon, Sonet, Exter समेत इन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल्स कैसी रही? फरवरी में कितने बिके मॉडल

Nexon, Sonet, Exter समेत इन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल्स कैसी रही? फरवरी में कितने बिके मॉडल

देश में ऑटो बिक्री के आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटो मैन्यूफैक्चर्र ने एक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें फरवरी 2024 के लिए ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी किए हैं. इस रिपोर्ट में अलग-अलग कैटेगरी से ऑटो बिक्री की जानकारी दी गई है. यहां हम सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल्स के आंकड़ों की जानकारी दे रहे हैं. बता दें कि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 4 मीटर से छोटी कार को शामिल किया जाता है. इस खबर में उन कार की लिस्ट है, जिनकी कीमत 20 लाख (एक्स-शोरूम) से कम है. 
Updated on: March 15, 2024, 01.38 PM IST
1/5

Hyundai की Exter और Venue

दक्षिण कोरियाई कंपनी ह्यूंदै की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में एक्सटर और वेन्यू शामिल हैं. 2024 फरवरी में इन दोनों मॉडल की सेल्स देखें तो कुल 16515 यूनिट्स रही. सियाम की ओर से जारी सेल्स डाटा के मुताबिक, एक महीने में इन दोनों कार की कुल बिक्री 16515 यूनिट्स की रही. 

2/5

Kia Sonet

किआ मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में सोनट (Sonet) मॉडल शामिल है. बीते महीने यानी फरवरी 2024 में इस मॉडल की कुल सेल्स 9102 यूनिट्स की रही. जबकि 2023 फरवरी में कंपनी ने 9,836 यूनिट्स रही. यानी कि 2023 के मुकाबले 2024 में सोनेट की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है.   

3/5

Mahindra की Bolero,Kuv100,Thar,Xuv300

इन चारों मॉडल की बात करें तो कंपनी ने फरवरी 2024 में 20,753 यूनिट्स को बेचा था. और फरवरी 2023 में कंपनी ने इन चारो मॉडल के कुल 18,595 यूनिट्स को बेचा था. लोगों को महिंद्रा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी पसंद आ रही है. 

4/5

Maruti की Brezza, Fronx, Jimny

कंपनी की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में ये मॉडल शामिल है. बीते महीने कंपनी ने इन चारों मॉडल के कुल मिलाकर 30,255 यूनिट्स को बेचा, जबकि फरवरी 2023 में कंपनी ने 15,787 यूनिट्स को बेचा. मारुति की कार भी लोगों को खूब भा रही हैं. 

5/5

Renault की Kiger,Triber

रेनोल्ट की काइगर और ट्राइबर को भी लोगों से प्यार मिल रहा है. हालांकि फरवरी 2023 के मुकाबले फरवरी 2024 में सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है. फरवरी 2024 में कंपनी ने 3,252 यूनिट्स बेची, जबकि फरवरी 2023 में कंपनी ने 4,858 यूनिट्स को बेचा था.