• होम
  • तस्वीरें
  • धांसू फीचर्स के साथ Toyota ने भारत में लॉन्च की नई Toyota Innova Crysta, जानिए कीमत से लेकर सब कुछ

धांसू फीचर्स के साथ Toyota ने भारत में लॉन्च की नई Toyota Innova Crysta, जानिए कीमत से लेकर सब कुछ

 
Updated on: November 25, 2020, 06.18 PM IST
1/4

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डिजाइन

नई लॉन्च की गई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta)  को मोटे क्रोम सराउंड के साथ थोड़ा लेगर ग्रिल मिलता है और पहले की तुलना में ज्यादा स्लैट्स मिलते हैं. हेडलैम्प्स आउटगोइंग मॉडल (Headlamps outgoing model) की तरह ही हैं, अब उन्हें ग्रिल पर क्रोम एक्सटेंशन (Chrome extension) मिलते हैं, अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा में नए दिखने वाले 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं जो भारतीय मॉडल के लिए यूनिक लगते हैं. इसके अलावा, फ्रंट बम्पर में एक शार्प लुक मिलता है, और एक ब्लैक-आउट चिन के साथ आता है. फ्रंट बम्पर को बड़े टर्न इंडिकेटर लगे हैं और राउंड फॉग लैंप के साथ नया डिजाइन मिलता है जो हाई वैरिएंट पर एलईडी यूनिट होंगे. मौजूदा कलर ऑप्शन के अलावा, 2020 मॉडल-वर्ष का अपडेट एक नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है - स्पार्कलिंग ब्लैक क्रिस्टल शाइन. दिलचस्प बात यह है कि इनोवा क्रिस्टा को अब बढ़ी सुरक्षा के लिए फ्रंट क्लियर सोनार (एमआईडी इंडिकेशन के साथ) मिलता है. इन कॉस्मेटिक और फ़ीचर अपडेट को छोड़कर, कोई बड़ी डिज़ाइन अपग्रेड नहीं हैं.

2/4

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एक्सटीरियर

अंदर की ओर, 2021 इनोवा क्रिस्टा के टॉप ट्रिम पर लेदर सीट्स मिलती हैं. इसके अलावा, इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए इसे स्टैंडर्ड एंड्रॉयड ऑटो (Standard Android Auto) और एपल कारप्ले (Apple Carplay) का सपोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा, अब इंफोटेनमेंट सिस्टम को वॉल्यूम कंट्रोल और अन्य कामों के लिए डेडिकेटेड बटन मिलते हैं. हाई वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप में फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं.

3/4

Toyota Innova Crysta Interior

इस बार, कार को नए अपडेट के साथ फैमिलियर इंटीरियर लेआउट (Familiar Interior Layout) मिलता है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ एक नए स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन ऑडियो और जेडएक्स संस्करण में एक नया कैमल टैन असबाब ऑप्शन तक सीमित है. इसके अतिरिक्त, ग्राहक अब वाहन कनेक्टिविटी सुविधाओं जैसे रियल-टाइम वाहन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, पार्क लोकेशन और ऑप्शन एसेसरीज के रूप में कई और ज्यादा आनंद ले सकते हैं. वाहन सात-सीट और आठ-सीट लेआउट दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है.

4/4

Toyota Innova Crysta Engine

इनोवा क्रि‍स्टा फ़ेसलि‍फ़्ट में पहले की तरह ही BS6 2.4-लीटर का डीज़ल इंजन (Diesel Engine) होगा, जो 148bhp का पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा इसमें 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा, जो 164bhp का पावर और 245Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही दोनों इंजन में पांच-स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन को जोड़ा जाएगा. वेरीएंट के अनुसार, यह नई क्र‍िस्‍टा फ़ेसल‍िफ़्ट 30,000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए तक महंगी होगी.