• होम
  • तस्वीरें
  • New BREZZA vs New VENUE: कौन सी कार खरीदेंगे आप? कीमत फीचर्स और लुक में है जबरदस्त कॉम्पिटीशन, जानें किसमें कितना दम

New BREZZA vs New VENUE: कौन सी कार खरीदेंगे आप? कीमत फीचर्स और लुक में है जबरदस्त कॉम्पिटीशन, जानें किसमें कितना दम

New BREZZA vs New VENUE: कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा और वेन्यू के 2022 मॉडल में मार्केट में आ चुके हैं. दोनों कारों में जबरदस्त मुकाबला है. दोनों की कारों में एडवांस फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं.
Updated on: June 30, 2022, 04.34 PM IST
1/5

इंजन किसका है दमदार

New BREZZA 2022 कार में K-Series 1.5 Dual Jet, Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है. जबकि New VENUE 2022 कार में  आपको तीन इंजन ऑप्शन-U2 1.5 CRDi diesel, Kappa 1.0 Turbo GDi petrol, Kappa 1.2 MPi petrol इंजन के ऑप्शन मिलते हैं.

2/5

कीमत में कितना है अंतर

नई ब्रेजा 2022 मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है, जबकि नई वेन्यू 2022 कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये है. नई ब्रेजा 2022 मॉडल के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 13.96 लाख रुपये है, जबकि नई वेन्यू 2022 के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.47 लाख रुपये है. 

3/5

फीचर्स में है कड़ी टक्कर

New VENUE 2022 में 60 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर मौजूद हैं. नई ब्रेजा 2022 में 45 से ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं. इसमें सेफ्टी से जुड़े 20 से ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं. नई वेन्यू 2022 एक कनेक्टेड कार हैं, जबकि नई ब्रेजा के लिए यह टर्म इस्तेमाल में नहीं है. नई वेन्यू 2022 में Alexa and Google Voice assistant मौजूद है.

4/5

इन्फोटेन्मेंट सिस्टम में अंतर

New VENUE 2022 में 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगा है, जबकि नई ब्रेजा 2022 में 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मौजूद है. हालांकि दोनों कारों में 6 एयरबैग लगे हैं.साथ ही आपको दोनों एसयूवी में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलते हैं.

5/5

साइज में कौन है आगे

एसयूवी के साइज की बात की जाए तो New Maruti Suzuki Brezza की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm,  ऊंचाई 1685mm और व्हीलबेस 2500mm है. जबकि नई New VENUE 2022 की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1770mm,  ऊंचाई 1617mm और व्हीलबेस 2500mm है. यानी दोनों की तुलना की जाए तो नई वेन्यू की तुलना में नई ब्रेजा 68mm लंबी और 20mm ज्यादा चौड़ी है.