• होम
  • तस्वीरें
  • MICROMAX संस्‍थापक ने भारत में उतारी पहला AI इनेबल्ड इलेक्ट्रिक बाइक, Amazon से करें बुक

MICROMAX संस्‍थापक ने भारत में उतारी पहला AI इनेबल्ड इलेक्ट्रिक बाइक, Amazon से करें बुक

बाइक प्रेमियों के लिए अच्‍छी खबर है. माइक्रोमैक्‍स (Micromax) और Revolt Intellicorp के संस्‍थापक Rahul Sharma ने भारत में पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्‍च की है. बाइक में किक स्‍टार्ट और सेल्‍फ दोनों सुविधा दी गई है. इसे मोबाइल के जरिए भी स्‍टार्ट किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर My Revolt App डाउनलोड करना होगा.
Updated on: June 18, 2019, 04.10 PM IST
1/6

मोबाइल से कंट्रोल होगी बाइक

हमारी सहयोगी साइट BGR की खबर के मुताबिक My Revolt App को गूगल प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. बाइक की लोकेशन भी ट्रैक की जा सकती है. इसमें बैटरी में कितनी चार्जिंग बची है, यह भी पता चल जाता है.

2/6

बैटरी चार्जिंग

कंपनी ने बैटरी चार्जिंग के लिए कई प्रकार की सुविधाएं दी हैं. मसलन इसे प्‍लग सॉकेट के जरिए भी चार्ज किया जा सकता है. अगर कोई परेशानी हो तो बैटरी निकालकर घर में चार्ज कर फिर उसे बाइक में लगाया जा सकता है. साथ ही मोबाइल स्‍वैप स्‍टेशन के जरिए इसे स्‍वाइप भी किया जा सकता है.

3/6

मानेसर में है प्‍लांट

बाइक का निर्माण मानेसर, हरियाणा में हो रहा है. कंपनी ने सरकार की FAME 2 Subsidy के तहत 75% लोकलाइजेशन हासिल किया है. कंपनी इस बाइक को सबसिडी के बाद भारत में 1 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है.

4/6

शोध एवं विकास

कंपनी इस इ-बाइक के निर्माण पर लगभग 2 साल से काम कर रही है. कंपनी ने अपने फंडामेंटल्स को बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप अथर एनर्जी के साथ शेयर किया है.

5/6

एप से बाइक सुरक्षित

कंपनी का कहना है कि मोबाइल एप के जरिए बाइक की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाती है. क्‍योंकि एप में बाइक की लोकेशन ट्रैक करने का विकल्‍प भी है.

6/6

प्री बुकिंग 25 जून से

कंपनी 25 जून से Revoltmotors.com पर बाइक की प्री बुकिंग शुरू करेगी. इसे Amazon India की वेबसाइट पर भी प्री बुक किया जा सकता है. अभी कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है.