MG Gloster SUV की बुकिंग शुरू, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने भारत की पहली ऑटोनोमस प्रीमियम एसयूवी एमजी ग्लस्टर (MG Gloster SUV) को अनवेल कर दिया है.
Written By: zeebiz
Updated on: September 24, 2020, 06.21 PM IST
1/8

एमजी ग्लॉस्टर एसयूवी

एमजी ग्लॉस्टर (Gloster SUV) में फर्स्ट-इन-सेगमेंट एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (ACC), ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) और ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट मिलता है. अन्य फीचर्स में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग (FCW), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD) शामिल हैं.

2/8

एमजी ग्लॉस्टर आई-स्मार्ट

ऑटो पार्क फीचर पैरलल पार्किंग के लिए एक स्थान का पता लगाती है और फिर ड्राइवर से किसी भी इनपुट के बिना ऑटोमैटिकली गाड़ी को सेलेक्टड स्लॉट में ले जाती है.  

3/8

ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन

MG Gloster में 2.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है जो कि लगभग 215 BHP और 480 Nm के पीक टॉर्क जनरेट करने की उम्मीद है. यह इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही आएगा.

4/8

एमजी ग्लॉस्टर प्रीमियम एसयूवी

एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और MD राजीव चाबा ने बताया कि वे भारत के ऑटो सेक्टर में अपनी पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी के लॉन्च के साथ एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं.

5/8

सिर्फ एक और कार

राजीव चाबा ने कहा कि Gloster सिर्फ एक और कार नहीं है यह एक उच्च तकनीक सहायक है. बेहतरीन सुविधाओं के साथ शक्तिशाली क्षमता और शानदार अंदरूनी, सभी नए एमजी ग्लेस्टर को नए बेंचमार्क सेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

6/8

ग्लॉस्टर में कई ड्राइविंग मोड्स

ग्लॉस्टर में कई ड्राइविंग मोड्स और फीचर्स शामिल हैं. इंटेलिजेंट ऑल टेरेन सिस्टम जो एक एनहांस्ड रियर डिफरेंशियल और बोर्गवर्नर ट्रांसफर केस और इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई टेक्नोलॉजी के साथ गाडिको ऑफ-रोडिंग के दौरान अच्छा कंट्रोल देता है.

7/8

बेहतरीन इंटीरियर्स

MG Gloster में 7 अलग-अलग ड्राइव मोड्स आते हैं, जैसे- स्नो, मड, सैंड, इको, स्पोर्ट, नॉर्मल और रॉक. जहां तक इंटीरियर्स का सवाल है, इसमें कैप्टेन सीटों के साथ 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ है.

8/8

एमजी ग्लस्टर की प्री-बुकिंग

एमजी ग्लस्टर की प्री-बुकिंग अब एमजी मोटर इंडिया वेबसाइट के साथ-साथ पूरे भारत में अपने शोरूमों पर हो चुकी है. ग्राहक ग्लस्टर एसयूवी की बुकिंग एक लाख रुपये में कर सकते हैं.