• होम
  • तस्वीरें
  • कुछ ही मिनटों में साल 2021 के लिए MG Astor की बुकिंग हुई फुल, क्या हैं खास फीचर्स, क्यों दीवाने हुए लोग

कुछ ही मिनटों में साल 2021 के लिए MG Astor की बुकिंग हुई फुल, क्या हैं खास फीचर्स, क्यों दीवाने हुए लोग

MG Motor ने Astor SUV के लिए बुकिंग 21 अक्टूबर 11 बजे से शुरू किया. बुकिंग खुलने के 20 मिनट के अंदर ही कंपनी को 5000 से अधिक बुकिंग ऑर्डर मिले. लगभग 30 मिनट के अंदर ही कंपनी की 2021 के लिए बुकिंग फुल हो गई.
Updated on: October 21, 2021, 02.10 PM IST
1/5

आज से बुकिंग चालू

MG Motor ने Astor SUV के लिए बुकिंग 21 अक्टूबर 11 बजे से शुरू किया. बुकिंग खुलने के 20 मिनट के अंदर ही कंपनी को 5000 से अधिक बुकिंग ऑर्डर मिले. लगभग 30 मिनट के अंदर ही कंपनी की 2021 के लिए बुकिंग फुल हो गई. कंपनी ने बताया कि 2022 के लिए बुकिंग खुली हुई है. कंपनी का लक्ष्य है कि इस साल तक 5000 वाहन डिलिवर करने का है.

2/5

MG Astor की कीमत

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की मिड साइज SUV Astor की शुरुआती कीमत 9.78 लाख रुपये है. इसके टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 15.88 लाख रुपये है, जो अधिकतम 16.78 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने चार डिफरेंट वेरिएंट में Astor को लॉन्च किया है, जिसमें स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प है.

3/5

MG Astor की इंजन परफॉरमेंस

MG Astor का यह मॉडल कंपनी के ग्लोबल प्लेटफॉर्म ZS पर आधारित है, जो दो इंजन ऑप्शन के साथ आता है. इसमें एक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन जिसमें सिक्स-स्पीड एटी (ऑटोमैटिक) 140ps की शक्ति प्रदान करता है और दूसरा VTi टेक पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑठ-स्पीड CVT के साथ आता है, जो 110ps की शक्ति प्रदान करता है.

4/5

MG Astor की AI टेक्नोलॉजी

MG Motor India ने अपने पर्सनल ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट के लिए पैरालंपिक एथलीट और खेल रत्न पुरस्कार विजेता दीपा मलिक की आवाज को जोड़ा है. SUV के डैशबोर्ड पर जुड़ा पर्सनल एआई असिस्टेंट रोबोट विकिपीडिया की सहायता से हर विषय पर विस्तृत जानकारी देता है. कंपनी ने इसके लिए BOSCH से साझेदारी की है.

5/5

MG Astor के सिक्योरटी फीचर्स

MG Astor में 14 एडवांस स्वायत्त लेवल 2 फीचर्स हैं, जिसमें AI तकनीक, छह राडार और पांच कैमरे हैं. इसमें ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम), TCS (ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम) और HDC (हिल डिसेंट कंट्रोल) जैसी 27 मानक सुरक्षा विशेषताएं भी हैं. इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, छह तरफा पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीटें, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, पैनोरमिक स्काई रूफ, रियर एसी वेंट और फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, 10.1 इंच एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं.