• होम
  • तस्वीरें
  • Maruti Swift कार ने 25 लाख यूनिट की बिक्री के गाड़े झंडे, 16 साल पहले हुई थी लॉन्च

Maruti Swift कार ने 25 लाख यूनिट की बिक्री के गाड़े झंडे, 16 साल पहले हुई थी लॉन्च

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मंगलवार को कहा कि 16 साल पहले घरेलू बाजार में पेश की गई उसकी प्रीमियम हैचबैक कार स्विफ्ट (premium hatchback car swift) ने 25 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक कंपनी ने कहा कि कार ने 25 लाख यूनिट की कुल बिक्री के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
Updated on: September 14, 2021, 05.25 PM IST
1/6

कितनी है कीमत 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 5.85 लाख रुपये से शुरू है. यह कुल 7 वेरिएंट में उपलब्ध है. 

2/6

2005 में इतनी कीमत पर पेश हुई थी कार

स्विफ्ट कार साल 2005 में पेश की गई थी. तब इसे 3.87 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था. इस कार ने देश में एक नए प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की शुरुआत की थी.

3/6

35 साल से कम उम्र के 52 प्रतिशत से ज्यादा हैं कस्टमर

शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि 35 साल से कम उम्र के 52 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहकों के साथ स्विफ्ट को अपने परिपक्व होते युवा ग्राहकों की बदलती आकांक्षाओं के मुताबिक लगातार नया रूप दिया जाता रहा है.

4/6

वित्त वर्ष 2020-21 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि साल 2005 में पेश होने के साथ, स्विफ्ट ने भारत में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की शुरुआत की थी. आज इसके लाखों प्रशंसक हैं. वित्त वर्ष 2020-21 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट ने अपने शानदार लुक और ताकतवर प्रदर्शन के साथ एक गौरवशाली विरासत का निर्माण किया है.

5/6

सुजुकी ने 2004 के मोटर शो में किया था शोकेस

मारुति सुजुकी की मदर कंपनी सुजुकी मोटर ने साल 2004 पेरिस मोटर शो में सबसे पहले स्विफ्ट कार का कॉन्सेप्ट शोकेश किया था.

6/6

साल 2007 में डीजल में भी पेश हुई कार

स्विफ्ट कार साल 2005 में सबसे पहले 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन में पेश की गई थी. बाद में साल 2007 में इसे कंपनी ने 1.3 लीटर डीजल इंजन के साथ भी पेश किया.