Maruti की कार खरीदना हुआ और आसान, ऐसे मिलेगा आसानी से Loan

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India ने कारों के लिए ऑनलाइन वित्तपोषण मंच Smart Finance की बुधवार को शुरुआत की. कंपनी के इस मंच पर कर्ज देने वाली दूसरी कंपनियां अपने उत्पादों की पेशकश करेंगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपनी Nexa रिटेल सीरीज से 30 शहरों से इस सेवा की शुरुआत कर रही है.
Updated on: December 11, 2020, 09.28 AM IST
1/5

Arena Chain से भी जोड़ेगी

बाद में कंपनी की योजना चालू कारोबारी साल की चौथी तिमाही तक इसे दूसरी रिटेल चेन Arena और ज्यादा ग्राहकों तक ले जाने की है. इससे कंपनी Salaryclass ग्राहकों को लक्ष्य करके चल रही है.

2/5

लोन की नहीं होगी दिक्‍कत

कंपनी के मुताबिक Covid 19 के बाद नई सामान्य परिस्थितियों में संभावित ग्राहकों की कार कर्ज की चिंताओं को दूर करने के लिए कंपनी ने इस मंच को पेश किया है.

3/5

Car sales में इजाफा

कारों की बिक्री को लेकर कंपनी के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग और सेल्‍स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि त्‍योहारों के बाद भी कारों की बिक्री उतनी बुरी नहीं है जितने की आशंका थी. पिछली दबी हुई मांग के बाहर आने से मदद मिली है. लेकिन वाहन क्षेत्र में स्थिर और लंबी मांग अर्थव्यवस्था और कोविड-19 के टीके के विकास पर निर्भर करेगी.

4/5

और बढ़ेगी Car sale

श्रीवास्तव ने कहा कि वाहन उद्योग को बुकिंग और पूछताछ में ग्राहकों के रुझान में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि यह गिरावट मामूली है और उतनी डरावनी नहीं है जितनी उद्योग को आशंका थी. उन्होंने कहा कि इसका मतलब त्‍योहार के बाद भी खरीद धारणा बनी हुई है. बुकिंग और पूछताछ के मौजूदा रुख को देखें तो दिसंबर में डीलरों के पास कारों का स्टॉक और विनिर्माण की स्थिति ठीक रहनी चाहिए.

5/5

Maruti ने Rate बढ़ाए

बता दें कि कल-पुर्जों और अन्य लागत में इजाफा होने से भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कार के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. कार की नई कीमतों का ऐलान जल्द ही किया जाएगा. मारुति कार की कीमतों में कितना इजाफा होगा, कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है.