• होम
  • तस्वीरें
  • मारुति कार खरीदने को HDFC बैंक लाया खास तरह का Loan, ये मिलेंगे बेनिफिट

मारुति कार खरीदने को HDFC बैंक लाया खास तरह का Loan, ये मिलेंगे बेनिफिट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ग्राहकों के लिए बेहतरीन ऑफर लाई है. इसके लिए कार कंपनी ने प्राइवेट बैंक HDFC के साथ करार किया है. इसमें नए कार खरीदारों के लिए flexible finance schemes पेश की गई हैं.
Updated on: May 28, 2020, 12.58 PM IST
1/5

ICICI बैंक के साथ करार

इससे पहले मारुति सुजुकी ने ICICI बैंक के साथ मिलकर फ्लेक्सी ईएमआई स्कीम (Flexi EMI scheme) नाम से एक खास ऑफर लॉन्च किया था.

2/5

HDFC बैंक के साथ ऑफर

Step up plus Balloon EMI scheme : Emi 1111 प्रति लाख होगी. पहले 6 महीने emi 899 रुपए प्रति महीना प्रति लाख होगी महिला ग्राहकों के लिए विशेष ब्‍याज योजना फ्लेक्‍सी emi ऑप्‍शन : हर साल 3 महीने के लिए छोटी emi ऑन रोड फंडिंग 100%  

3/5

899 रुपए किस्‍त

बता दें कि ICICI बैंक का प्‍लान भी काफी कुछ मिलता-जुलता है. फ्लेक्सी ईएमआई स्कीम (Flexi EMI) में 1 लाख रुपये के कार लोन की पहली 3 किस्त महज 899 रुपये/महीना जमा करनी होगी. इसके बाद किस्त बढ़ेगी.  

4/5

पेमेंट की रकम

जब ग्राहक अपने लोन की एक चौथाई रकम का भुगतान कर देता है तो उसे प्रति एक लाख रुपये पर 1797 रुपये से भी कम रकम की किस्त का भुगतान करना होगा. इस स्कीम के तहत ग्राहकों को उनकी आमदनी बढ़ने के साथ हर साल emi में 10% की रकम बढ़ती है. इस तरह कार की पूरी पेमेंट के दौरान ग्राहक को उसकी किस्त के बोझ का अहसास नहीं हो पाता है और बहुत ही आसानी से कार का पूरा पेमेंट हो जाता है.  

5/5

ऑटो लोन

फिलहाल जो ऑटो लोन स्कीम (Car Loan Scheme) हैं, उसमें ग्राहक को शुरू से आखिर तक एकसमान किस्त का भुगतान करना पड़ता है.