• होम
  • तस्वीरें
  • महीनेभर में 1.4 लाख गाड़ियां बेचने के बाद मारुति का 'मास्टर प्लान', प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए इस प्लांट में शुरू हुई नई असेंबली

महीनेभर में 1.4 लाख गाड़ियां बेचने के बाद मारुति का 'मास्टर प्लान', प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए इस प्लांट में शुरू हुई नई असेंबली

देश की दिग्गज कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपना बिजनेस एक्सपेंशन किया है. कंपनी ने प्रोडक्शन की क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने मानेसर प्लांट में एक और असेंबली लाइन की शुरुआत की है. इस असेंबली लाइन को मानेसर स्थित 3 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में से मौजूदा प्लांट-ए में जोड़ा गया है. बता दें कि कंपनी की कार या व्हीकल की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने क्षमता विस्तार करने का फैसला किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मानेसर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में एक और असेंबली लाइन को शुरू किया है. 
Updated on: April 09, 2024, 03.57 PM IST
1/5

हर साल बनाने हैं एक लाख यूनिट्स

कंपनी का फोकस है कि इस असेंबली लाइन से हर साल एक लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो. इस अतिरिक्त असेंबली लाइन के साथ मानेसर में कुल विनिर्माण क्षमता प्रति वर्ष 9 लाख वाहन की हो जाएगी. 

2/5

मारुति का उत्पादन बढ़ा

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मानेसर संयंत्र ने मारुति सुजुकी के 3 करोड़ उत्पादन की उपलब्धि में 95 लाख से ज्यादा इकाइयों का उत्पादन किया है.

3/5

ये गाड़ियां होती हैं मैन्युफैक्चर्र

इस प्लांट में Brezza, Ertiga, XL6, WagonR, Dzire, Espresso, Ciaz और Celerio जैसी गाड़ियां शामिल हैं. 

4/5

कंपनी के प्रबंधन का बयान

MSMI के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी तेकुची ने कहा कि  हमारा लक्ष्य अगले सात-आठ वर्षों में अपनी क्षमता को करीब दोगुना करके 40 लाख वाहन प्रति वर्ष करना है. 

5/5

कैसी रही कंपनी की सेल्स

वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो मार्च 2024 में कंपनी ने 1,26,774 यूनिट्स को बेचा और इसका मार्केट शेयर 39.33 फीसदी रहा है. मार्च 2023 में कंपनी ने 1,39,066 यूनिट्स को बेचा था और इसका मार्केट शेयर 40.48 फीसदी रहा.