Maruti की यह कार देगी 32 Km का माइलेज, जानिए नई Wagon R के फीचर्स

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने वैगनआर (Wagon R) का BS-VI अनुकूल CNG संस्करण शुक्रवार को पेश किया. इसकी शोरूम कीमतें 5.25 लाख रुपये से शुरू है.
Updated on: February 15, 2020, 07.40 PM IST
1/6

60 लीटर की टंकी

कंपनी ने कहा कि Wagon R S-CNG नये उत्सर्जन मानक के अनुकूल उसकी तीसरी पेशकश है. इसमें 60 लीटर की टंकी लगी है और यह 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.

2/6

एक्‍सशोरूम कीमत

कंपनी ने Wagon R एस-सीएनजी के दो संस्करण एलएक्सआई (LXI) और LXI (O) उतारे हैं, जिनकी शोरूम कीमतें क्रमश: 5.25 लाख रुपये और 5.32 लाख रुपये हैं.

3/6

मिशन ग्रीन मिलियन

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मिशन ग्रीन मिलियन की घोषणा के साथ हमने देश में पर्यावरण के अनुकूल आवागमन को बढ़ावा देने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है.

4/6

ऑटो एक्सपो

कंपनी ने हाल ही में खत्‍म ऑटो एक्सपो में कहा था कि उसकी योजना मिशन ग्रीन मिलियन के तहत अगले कुछ साल में CNG, Hybrid और Electric वाहनों की 10 लाख इकाइयां बेचने की है.

5/6

प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक कार

2018 में कंपनी ने देश में 50 प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक कारों की फिल्ड टेस्टिंग करने की बात कही थी. इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन जापान की सुजुकी मोटर ने तैयार किया है और इसको गुरुग्राम स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनाया गया है.

6/6

Split हेडलैंप्स

मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक Wagon R का लुक काफी बोल्ड बनाया है. इसमें Split हेडलैंप्स, टू पार्ट ग्रिल लगी है और इसके फ्रंट बंपर पर बड़ा ग्रिल सेक्शन है. मिरर को पिल्लर की बजाय इसकी खिड़की पर लगाया गया है. अभी यह कार फिल्ड टेस्टिंग के लिए लॉन्च की गई है.