• होम
  • तस्वीरें
  • मारुति से लेकर Honda तक; Lockdown के बाद 3 कारें लॉन्चिंग को तैयार

मारुति से लेकर Honda तक; Lockdown के बाद 3 कारें लॉन्चिंग को तैयार

Covid 19 Lockdown के कारण कार, बाइक और दूसरे वाहनों की बिक्री लगभग रुक सी गई है. Coronavirus को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च को lockdown लागू कर दिया था. इसके बाद सभी कार प्‍लांट, Showroom बंद हो गए
Updated on: May 08, 2020, 05.02 PM IST
1/6

कोरोना वायरस

इस बीच कोरोना वायरस (coronavirus) के मामले बढ़कर 55 हजार के करीब पहुंच गए हैं. हालांकि सरकार ने अब पूरे ऐहतियात के साथ कार प्‍लांट को कम स्‍टाफ के साथ खोलने की इजाजत दे दी है.

2/6

नए कार मॉडल होंगे लॉन्‍च

इससे Hyundai, Maruti और दूसरी ऑटो कंपनियां नई कारों की लॉन्चिंग को लेकर कमर कस रही हैं. जानकारों की मानें तो जल्‍द ही बाजार में नई कारों के वर्जन या मॉडलों की आमद शुरू हो जाएगी.

3/6

Maruti भी तैयारी में

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति भी S-Presso के नए वैरिएंट को लॉन्‍च करने की तैयारी में है. इसका CNG वर्जन आने की उम्‍मीद है. इसमें 1.0 लीटर का इंजन होगा. पेट्रोल इंजन में 69hp/90Nm आउटपुट मिलता है जबकि CNG मोड में इसका आउटपुट 57hp/78Nm है. 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस सीएनजी मॉडल का माइलेज 31.59km/kg के आसपास होगा. कंपनी CNG वर्जन केवल Lxi वैरिएंट में दे सकती है. मौजूदा समय में S-Presso के Lxi वैरिएंट की कीमत 4 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) और Lxi (O) वैरिएंट की कीमत 4.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली ) है.  

4/6

होंडा जाज

Honda अपनी नई कार Jazz को नए रूप में ला रही है. इसका टीजर कंपनी की वेबसाइट पर आ चुका है. इस‍की लॉन्चिंग जल्‍द होगी. कंपनी इसे BS VI डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी.

5/6

होंडा लाएगी नए फीचर

इसमें कुछ आकर्षक बदलाव भी किए जा रहे हैं. इन बदलावों से नई होंडा Jazz की कीमत लगभग 60000 रुपये तक बढ़ जाएगी.

6/6

i20 नए अवतार में

उधर, Hyundai भी i20 को नया लुक दे रही है. इसकी लॉन्चिंग सितंबर में हो सकती है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन दोनों मिलेंगे. नई Hyundai i20 की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है.