• होम
  • तस्वीरें
  • लॉकडाउन में खड़ी है आपकी CAR ! ऐसे करें देखभाल नहीं आएगी कोई दिक्कत

लॉकडाउन में खड़ी है आपकी CAR ! ऐसे करें देखभाल नहीं आएगी कोई दिक्कत

देशभर में इस वक्त सम्पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) है. जाहिर है ऐसे में आपकी कार (Car) पिछले कुछ दिनों से खड़ी है और इसके आगे भी कई दिनों तक खड़ी रहने की संभावना है. ऐसे में कार चलनी बंद हो गई है. आपको पता है कार को चलता-फिरता और अपडेट रखना सही रहता है. लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने काफी दिनों से खड़ी कार की देखभाल के कुछ तरीके बताए हैं जिसका आप भी फायदा उठा सकते हैं.
Updated on: March 30, 2020, 01.09 PM IST
1/5

कन्वेन्शनल बैटरी की देखभाल ऐसे करें

चूकि आपकी कार कई दिनों से खड़ी है तो ऐसे में कार में लगी कन्वेन्शनल बैटरी का खास ख्याल रखना होता है. इसके लिए आप कार को स्टार्ट करें और इंजन को 15 मिनट तक स्टार्ट रहने दें. इसे महीने में ऐसा कम से कम एक बार जरूर करें.

2/5

टायर की देखभाल

बहुत दिनों तक कार खड़ी रहनी है तो इस दौरान टायर का भी खास ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए कार को स्टार्ट करें और थोड़ा आगे-पीछे मूव करें और टायर का प्रेशर चेक करें. इससे कार के टायर डैमेज होने से बचे रहेंगे.

3/5

लीथियम आयन बैटरी का ख्याल

इसके लिए कार को स्टार्ट करें और हेडलैम्प को आधे घंटे ऑन कर दें. ऐसा करना उन कारों के लिए जरूरी है जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और लीथियम आयन बैटरी से लैस है. 

4/5

हैंड ब्रेक की जगह ऐसा करें

जब कार काफी दिनों से खड़ी है और आगे भी रहनी है तो मारुति सुजुकी की सलाह है कि ऐसे में हैंड ब्रेक को डिस्कनेक्टेड किया जा सकता है और इसके बदले टायर स्टॉपर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

5/5

मारुति से सीधे ले सकते हैं जानकारी

लॉकडाउन के दौरान कार से जुड़ी जानकारियां सीधे मारुति सुजुकी से भी ले सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए 24 घंटे काम करने वाले कॉल सेंटर से 1800-102-1800 (ARENA) और 1800-102-6392 (NEXA) नंबर पर कॉल कर सकते हैं. (फोटो - रॉयटर्स, पिक्साबे)