• होम
  • तस्वीरें
  • Maruti Suzuki ने पांच साल में ही बेच डाली इस मॉडल की 8 लाख कारें, जानें कीमत

Maruti Suzuki ने पांच साल में ही बेच डाली इस मॉडल की 8 लाख कारें, जानें कीमत

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. कंपनी ने अपने एक अनाउंसमेंट में कहा है कि उसने पांच सालों के दौरान आठ लाख से ज्यादा प्रीमियम हैचबैक बलेनो (BALENO) की बिक्री की है. हैचबैक बलेनो को भारत में साल 2015 में पेश किया गया था. इस कार में कंपनी बीएस6 कंम्पलाइंट 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन का प्रयोग करती है. 
Updated on: October 27, 2020, 07.45 AM IST
1/5

कंपनी ने बताई बड़ी उपलब्धि

मारुति सुजुकी इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बलेनो ने हमें मारुति सुजुकी परिवार में नए कस्टमर्स को लाने में मदद की. 5 साल की छोटी अवधि में बलेनो के 8 लाख खुश कस्टमर्स का परिवार में शामिल होना एक मील का पत्थर साबित हो रहा है. (फोटो साभार - मारुति सुजुकी वेबसाइट)

2/5

NEXA को दिलाई पहचान

कंपनी ने कहा कि बलेनो ने कंपनी को प्रीमियम हैचबैक कैटेगरी में स्थापित करने में मदद की है. खास बात यह है कि कंपनी की NEXA बिक्री केंद्र चेन को पहचान दी है. (रॉयटर्स)

3/5

चार वेरिएंट में पेट्रोल कार है बलेनो

मारुति बलेनो चार वेरिएंट - Alpha, Zeta, Delta और Sigma में उपलब्ध है. यह पेट्रोल कार है. बलेनो पांच कलर में उपलब्ध है. (फोटो साभार - मारुति सुजुकी वेबसाइट)

4/5

इतनी है एक्सशोरूम कीमत

मारुति सुजुकी की इस बलेनो कार (सिग्मा पेट्रोल) की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5,63,602 रुपये है, जबकि इसके सबसे टॉप वेरिएंड यानी अल्फा ऑटोमेटिक पेट्रोल की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत कीमत 8,96112 रुपये है. (फोटो साभार - मारुति सुजुकी वेबसाइट)

5/5

इसमें हैं ये खास फीचर

बलेनो में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रीयर पार्किंग असिस्ट सेंसर, स्मार्ट इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 339 लीटर का बूट स्पेस सहित कई एडवांस टेक्नोलॉजी मौजूद हैं. (फोटो साभार - मारुति सुजुकी वेबसाइट)