• होम
  • तस्वीरें
  • Mahindra XUV400 EV vs TATA NEXON EV MAX: कौन कितनी दमदार, रेंज में भी है जोरदार मुकाबला, जानें क्या है खूबियां

Mahindra XUV400 EV vs TATA NEXON EV MAX: कौन कितनी दमदार, रेंज में भी है जोरदार मुकाबला, जानें क्या है खूबियां

Mahindra XUV400 EV vs TATA NEXON EV MAX: नई इलेक्ट्रिक कार की टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार TATA NEXON EV MAX से सीधा मुकाबला होगा. यह मुकाबला, लुक, फीचर्स टेक्नोलॉजी और रेंज ही नहीं, बल्कि कीमत और दूसरे कई मामले में भी होगा.
Updated on: September 09, 2022, 01.10 PM IST
1/5

फीचर्स

TATA NEXON EV MAX कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग लगे हैं. इसके अलावा मल्टी ड्राइव मोड, वारलेस स्मार्टफोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, Z Connect कनेक्टेड कार ऐप, इलेक्ट्रिक सनरूफ,रीयर एसी वेंट्स भी मौजूद हैं.  कार में हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल 4 डिस्क ब्रेक लगे हैं. Mahindra XUV400 EV में ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट सुविधा, सिंगल पेडल टेक्नोलॉजी, 378 लीटर बूट स्पेस,तीन ड्राइविंग मोड और बहुत कुछ मौजूद है.

2/5

रेंज

Mahindra XUV400 EV  की रेंज MIDC मानक के मुताबिक, 456 किलोमीटर है, जबकि टाटा मोटर्स की TATA NEXON EV MAX एक बार फुल चार्ज होने पर 437 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. मैक्स में IP67 रेटेड बैटरी पैक और मोटर मौजूद हैं.  Mahindra XUV400 EV में भी डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ बैटरी पैक है.इसमें भी IP67 सर्टिफिकेशन वाली बैटरी है. 

3/5

टेक्नोलॉजी

Mahindra XUV400 EV में 60 से ज्यादा स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं. इनमें स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी भी शामिल है. जबकि TATA NEXON EV MAX में  Tata Motors Z Connect App के जरिये 48 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मौजूद हैं.

4/5

रफ्तार

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स (TATA NEXON EV MAX)  में 9 सेकंड से कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि Mahindra XUV400 EV   0-100 kmph की स्पीड महज 8.3 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है.

5/5

कीमत

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार TATA NEXON EV MAX की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.34 लाख रुपये है, जबकि महिंद्रा की 8 सितंबर को रिवील हुई Mahindra XUV400 EV की कीमत अभी अनाउंस होना बाकी है. कंपनी इसकी कीमत जनवरी के आखिर में अनाउंस करेगी. माना जा रहा है कि शुरुआती कीमत 15-17 लाख रुपये  के बीच रह सकती है.