• होम
  • तस्वीरें
  • Land Rover ने डिस्कवरी का मेट्रोपोलिटन एडिशन किया पेश, 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी का देखें धांसू लुक

Land Rover ने डिस्कवरी का मेट्रोपोलिटन एडिशन किया पेश, 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी का देखें धांसू लुक

प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर (Land Rover) ने अपनी पॉपुलर प्रीमियम एसयूवी डिस्कवरी का मेट्रोपोलिटन एडिशन (Discovery Metropolitan Edition) पेश किया है. कंपनी ने इस एसयूवी में इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी बदलाव किया है. साथ ही फीचर्स, टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट लेवल में काफी अपग्रेड किया है. इसका लुक पहले के मुकाबले और स्टाइलिश, प्रीमियम दिखता है. 
Updated on: October 14, 2021, 11.04 PM IST
1/5

डिस्कवरी मेट्रोपोलिटन एडिशन का इंजन

इस एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड इंजन है. लैंड रोवर का यह एसयूवी D250, D300 और P360 इंजन में उपलब्ध है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

2/5

कार की टेक्नोलॉजी भी धमाकेदार

एसयूवी में 11.4 इंच का Touchscreen है. यह बिल्कुल नया इंटरफेस है. यह Apple CarPlay® 2 और Android Auto™ 3 पर बेस्ड है. साथ ही आप फास्ट स्टार्ट अप, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, All-new intelligent navigation5, 2D और 3D मैप्स (ऑटोमैटिक अपडेट्स के साथ) और लाइट ट्रैफिक इन्फोर्मेशन जैसे फीचर्स देखेंगे. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

3/5

ऑल व्हील ड्राइव

डिस्कवरी का मेट्रोपोलिटन एडिशन ऑल व्हील ड्राइव पर आधारित है. इससे इसकी रोड या रास्तों पर पकड़ शानदार है. इससे फ्रंट और रीयर व्हील के बीच टॉर्क को खुद ही बैलेंस कर लेता है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

4/5

14 स्पीकर लगे हैं एसयूवी में

डिस्कवरी का मेट्रोपोलिटन एडिशन में कुल 14 स्पीकर लगे हैं जो म्यूजिक का शानदार एक्सपीरियंस कराते हैं. इसके साथ dual-channel subwoofer, 700W amplifier power लगा है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

5/5

ये फीचर्स भी हैं उम्दा

इस एसयूवी में आपको सॉफ्टवेयर अपडेट्स, वायरलेस चार्जिंग, केबिन एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम जैसी खास सुविधाएं भी मिलती हैं.  (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)