• होम
  • तस्वीरें
  • Jawa की सबसे पावरफुल बाइक उतरने वाली है सड़कों पर, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी

Jawa की सबसे पावरफुल बाइक उतरने वाली है सड़कों पर, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी

जावा मोटरसाइकिल (JAWA Motorcycles) अपनी नई बाइक पेराक (Perak) की डिलीवरी 20 जुलाई 2020 से शुरू करेगी. हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग 1 जनवरी 2020 से शुरू की थी. उस समय कहा था कि JAWA Perak की डिलीवरी 2 अप्रैल 2020 से शुरू होगी. लेकिन Coronavirus के कारण इसे टाल दिया गया.
Updated on: July 17, 2020, 12.08 PM IST
1/5

जावा बाइक

जावा मोटरसाइकिल की नई बाइक पेराक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत ₹1,94,500 है. यह एक कस्टम स्टाइल बाइक है. यह भारत में रॉयल एनफील्ड, हार्ले डेविडसन और बजाज डोमिनार को टक्कर देगी.

2/5

334 CC

पेट्रोल से चलने वाली JAWA Perak 334CC के दमदार इंजन से लैस है. यह गाड़ी BS VI इंजन से लैस है.

3/5

ABS ब्रेकिंग

JAWA Perak मोटरसाइकिल में राइडर की सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. इस गाड़ी में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक की हेडलाइट के ऊपर ही डिजिटल मीटर लगा है. इस गाड़ी में फ्रंट में 16 इंच के स्पोक व्हील दिए गए हैं. रीयल व्हील 17 इंच का होगा.

4/5

बेंगलुरु में सबसे महंगी

JAWA Perak मोटरसाइकिल की दिल्ली में ऑनरोड कीमत करीब 2.05 लाख रुपये होगी. हालांकि अलग-अलग शहरों में कीमत में अंतर हो सकता है. सबसे ज्‍यादा महंगी बाइक बेंगलुरु में मिलेगी. यहां इसकी ऑनरोड कीमत 2.20 लाख रुपये हो सकती है.

5/5

बाइक का वजन

JAWA Perak मोटरसाइकिल का वजन 179 किलोग्राम है. इसकी ऊंचाई 1165 एमएम, लंबाई 2122 एमएम, चौड़ाई 789 एमएम और व्हीलबेस 1485 एमएम की है. सीट की ऊंचाई 750 एमएम है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 14 लीटर की है.