• होम
  • तस्वीरें
  • JAWA Motorcycles ने 1971 वॉरियर्स के सम्मान में जावा का स्पेशल एडिशन पेश किया, जानें कीमत और डिटेल्स

JAWA Motorcycles ने 1971 वॉरियर्स के सम्मान में जावा का स्पेशल एडिशन पेश किया, जानें कीमत और डिटेल्स

जावा मोटरसाइकिल्स (JAWA Motorcycles) ने 1971 की लड़ाई के नायकों के सम्मान में खास बाइक पेश की है. इस साल वॉर के 50 साल पूरे हो रहे हैं. इस खास मौके को ध्यान में रखते हुए जावा मोटरसाइकिल को दो रंगों- Jawa Khakhi और Jawa Midnight Grey में पेश किया गया है. यह रंग बेहद खास हैं जो आपको अलग एक्सपीरियंस कराएंगे. 
Updated on: July 19, 2021, 09.56 AM IST
1/5

कलर और कीमत

जावा मोटरसाइकिल को जावा खाकी और जावा मिडनाइट ग्रे कलर बेहद खास लुक देते हैं. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस बाइक की दिल्ली एक्सशो रूम कीमत 1,93,357 रुपये है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

2/5

बाइक का इंजन

बाइक का इंजन 293cc है. इसका इंजन 27.33PS का पावर देता है और 27.02nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है.  (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

3/5

डाइमेंशन और वजन

इसमें आपको 1369mm का व्हीलबेस मिलता है. फ्यूल टैंक की क्षमता 14 लीटर की है. बाइक का वजन 172 किलोग्राम है. साथ ही सीट की ऊंचाई 765mm है.  (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

4/5

टेस्ट ड्राइव भी बुक कर सकते हैं

अगर आप खरीदारी से पहले इसे आजमाना चाहते हैं तो टेस्ट ड्राइव भी कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jawamotorcycles.com/ पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

5/5

इंडियन आर्म्ड फोर्सेस का सिम्बोल है प्रिंटेड

1971 के वॉर के 50 साल पूरे होने के मौके पर नायकों को सम्मान देते हुए बाइक की फ्यूल टैंक पर इंडियन आर्म्ड फोर्सेस का सिम्बोल प्रिंटे़ड है. इस पर 1971-2021 लिखा है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)