• होम
  • तस्वीरें
  • Car Insurance Premium तय होने में कौन से फैक्टर्स निभाते हैं बड़ी भूमिका, समझ लेंगे तो पड़ेगा सस्ता

Car Insurance Premium तय होने में कौन से फैक्टर्स निभाते हैं बड़ी भूमिका, समझ लेंगे तो पड़ेगा सस्ता

आप अगर कार मालिक हैं तो जाहिर है आप इसके इंश्योरेंस का प्रीमियम (car insurance premium) भी भरते हैं. लेकिन कभी आपने यह ध्यान दिया है कि आखिर प्रीमियम अमाउंट तय होने में कौन-कौन सी बातें मायने रखती हैं. दरअसल आपको ऐसी जरूरी बातों की जानकारी जरूर होनी चाहिए. इससे आप थोड़े सस्ते में कार इंश्योरेंस खरीद सकते हैं.
Updated on: December 16, 2021, 04.39 PM IST
1/5

कार की कीमत, मॉडल और इंजन

कार का प्रीमियम तय होने में कार की कीमत सबसे अहम होती है. साथ ही कार मॉडल, इंजन की कैपिसिटी और किस प्रकार का इंजन है, यह बेहद जरूरी भूमिका निभाते हैं. आपकी कार की Insured Declared Value (IDV) पर इंश्योरेंस कंपनियां विचार करती हैं. यह वह मैक्सिमम अमाउंट है जो इंश्योरेंस कंपनी आपको कार की चोरी होने या नुकसान के चलते हुए कुल नुकसान के मामले में पेमेंट करती है.

2/5

ड्राइविंग रिकॉर्ड है महत्वपूर्ण

कार चलाने वाले किसी भी शख्स की गाड़ी चलाने का इतिहास कैसा रहा है, यह काफी मायने रखता है. अगर आपके पास कार एक्सीडेंट का इतिहास है, बार-बार आपने क्लेम किया है, तेज ड्राइविंग करते हैं, पुलिस रिकॉर्ड भी है तो इंश्योरेंस कंपनी इन सभी को ध्यान में रख सकती है और आपसे ज्यादा प्रीमियम वसूल सकती है.

3/5

क्रेडिट स्कोर का दुरुस्त होना जरूरी

क्रेडिट स्कोर इंश्योरेंस पॉलिसी पर आपके तरफ से किए गए पेमेंट किए जाने वाले प्रीमियम की राशि को तय करने में बड़ी भूमिका निभाता है. क्योंकि जब आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए अप्लाई करते हैं, तो कंपनी समय पर बिल और लोन पेमेंट के आपके इतिहास का पता लगाने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर का गहन विश्लेषण करती है. एक अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले शख्स को खराब क्रेडिट हिस्ट्री वाले व्यक्ति के मुकाबले कम प्रीमियम का पेमेंट करना पड़ता है.

4/5

भौगोलिक लोकेशन का भी पड़ता है असर

इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम का कैलकुलेशन करते समय यह भी देखती हैं कि आप बड़े शहरों के किसी घनी आबादी वाले इलाके में तो नहीं रहते हैं. बता दें, छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को बड़े शहरों में घनी आबादी में रहने वाले के मुकाबले कम प्रीमियम देना होता है. वैसे शहर जहां कार चोरी की घटनाएं ज्यादा होती हैं या एक्सीडेंट वाली जगह ज्यादा होती हैं, वहां प्रीमियम ज्यादा देना होता है.

5/5

कार में सेफ्टी फिटिंग कैसी है, यह भी है जरूरी

आपकी कार में सेफ्टी से जुड़ी फीटिंग कैसी है, यह भी प्रीमियम तय होने में अपनी भूमिका निभाती है. आपकी कार में एयरबैग, एंटी थेफ्ट डिवाइस और एडवांस सिक्योरिटी लॉक जैसी चीजें कितनी फिट हैं, यह भी प्रीमियम की राशि तय होने में मायने रखती हैं.