• होम
  • तस्वीरें
  • HYUNDAI ने देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी VENUE उतारी, जानें कितने में मिलेगी

HYUNDAI ने देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी VENUE उतारी, जानें कितने में मिलेगी

कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर ने मंगलवार को अपना बहुप्रतीक्षित एसयूवी VENUE पेश कर दिया है. कंपनी इसे भारत की पहली कनेक्टेड एसयूवी बता रही है. इसे कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में पेश किया है.पेट्रोल इंजन में VENUE की शुरुआती कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम) 6.50 लाख रुपये है, जबकि डीजल में इसकी शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपये है. हुंडई वेन्यू का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईको स्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और होंडा डब्लूआर-वी से होगा.
Updated on: May 21, 2019, 04.03 PM IST
1/5

इंटरनेट से जुड़ा रहेगा कार

वेन्यू में एक इनबिल्ट 4जी सिमकार्ड लगाया है जो हमेशा गाड़ी को इंटरनेट से जोड़े रखेगा. कंपनी ने कुल 33 कनेक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध कराई है. कंपनी ने कार में 8 इंच का बड़ा इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया है जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड से कनेक्ट किया जा सकता है.

2/5

इंजन भी दमदार

हुंडई की इस एसयूवी VENUE में 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर VTVT पेट्रोल इंजन लगा है. यह 82 बीएचपी पावर जेनरेट करता है, जबकि 115 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसी तरह डीजल वेरिएंट में 1.4 लीटर का दमदार इंजन लगा है. यह 90पीएस का पावर जेनरेट करता है और 220 Nm का टॉर्क पेदा करता है. 

3/5

अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी

हुंडई इस एसयूवी के साथ ग्राहकों को तीन साल तक अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है. साथ ही आपको इतने ही समय तक रोड साइड असिस्टेंस की भी सुविधा मिलेगी. यानी अगर रास्ते में गाड़ी में कोई दिक्कत आती है तो आप कंपनी से नि:शुल्क सीधे संपर्क कर सकते हैं.

4/5

लाइव ट्रैफिक की जानकारी

इस नई एसयूवी को चलाते हुए भी आप टचस्क्रीन डिस्प्ले से अपना लाइव लोकेशन किसी के साथ शेयर कर सकते हैं. साथ इसमें लाइव ट्रैफिक स्टेटस की भी जानकारी मिलती रहेगी. 

5/5

कार पर नजर रखने वाली तकनीक

Hyundai VENUE में ब्लू इंक टेक्नोलॉजी है जो आपकी गाड़ी चोरी होने की स्थिति या इसका प्रयास करने के मौके पर आपकी मदद करती है. ऐसा होने पर गाड़ी मालिक के मोबाइल फोन पर तत्काल नोटिफिकेशन आ जाएगा. गाड़ी को फोन से ट्रैक भी कर सकते हैं और इंजन भी बंद कर सकते हैं (फोटो साभार - हुंडई वेबसाइट)