• होम
  • तस्वीरें
  • Hyundai और Toyota की ये दो पापुलर कारें होंगी बंद, अप्रैल तक आ सकता है इनका नंबर

Hyundai और Toyota की ये दो पापुलर कारें होंगी बंद, अप्रैल तक आ सकता है इनका नंबर

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंदै मोटर (Hyundai Motor) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Hyundai i20 Active वैरिएंट को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है. इससे कयास लग रहे हैं कि कंपनी शायद इस कार को BS VI इंजन के साथ अपग्रेड नहीं करेगी.
Updated on: February 18, 2020, 04.19 PM IST
1/7

अपग्रेड नहीं करेगी कंपनी

Hyundai Motor ने बीते साल i20 Active को अपग्रेड कर इसे लॉन्च किया था. इसे अपग्रेड कर पहले की तुलना में और सुरक्षित बनाया गया था. फाइनेंशियल एक्‍सप्रेस की खबर के मुताबिक दरअसल ऑटो कंपनियों के लिए अक्टूबर 2019 से कार में जरूरी सेफ्टी फीचर्स देना जरूरी कर दिया गया है.

2/7

i20 एक्टिव

इसके साथ ही Nissan ने Terrano और Sunny मॉडल को बंद कर रही है. दूसरी तरफ Toyota अपनी पापुलर कार Etios को भी बंद कर रही है. 

3/7

नवंबर में लॉन्‍च हुआ था नया वर्जन

ह्युंदै मोटर ने 2019 Hyundai i20 Active कार में पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा और स्पीड अलर्ट सिस्टम जोड़े हैं. इसके अलावा ड्राइवर और साथ वाली सीट में सीट बेल्ट अलर्ट भी जोड़ा गया है. ये सभी तीनों वैरिएंट (S, SX और SX dual tone) कारों में अपग्रेड किया गया है.

4/7

कीमत में मामूली बढ़ोतरी

इसकी नई कीमत 7.74 लाख रुपये थी. पेट्रोल और डीजल वैरिएंट दोनों कारों के बाहरी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया था. बाहरी डिजाइन में LED DRL के साथ बड़े प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगे थे. इंटीरियर में भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया था. कार में अधिक आरामदायक सीट, रीयर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स थे.

5/7

इलेक्ट्रिक वाहन

आपको बता दें कि Hyundai ने दो से तीन साल के दौरान भारतीय बाजार में व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) उतारने की योजना बनाई है. ह्युंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) के निदेशक (सेल्स एंड मार्केटिंग) तरुण गर्ग के मुताबिक, कंपनी इस समय व्यापक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारने की एक नई योजना पर काम कर रही है और अगले दो से तीन साल में इस योजना को अंजाम दिया जा सकता है.

6/7

कोना इलेक्ट्रिक

कंपनी ने इस समय कोना (Kona) इलेक्ट्रिक वाहन उतारा है जिसकी कीमत करीब 24 लाख रुपये है. ऑटो एक्सपो 2020 में गर्ग ने कहा कि चुनौतीपूर्ण दौर होने के बावजूद कंपनी भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सक्षम है.

7/7

2020 टस्‍कन

कंपनी के मुताबिक, जब SUV की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है, तब नई 2020 Tucson को बाजार में उतारने का यह एक मौका है. 2020 टक्सन 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल बीएस-6 इजंन युक्त है. कंपनी ने कहा कि इससे भारत में एसयूवी के सेगमेंट में हुंडेई का दबदबा बढ़ेगा.