Honda की कारों पर 57000 रु तक का ऑफर; Amaze, City, Jazz सभी है बंपर छूट 

Honda cars discounts offer September 2021: होंडा कार्स इंडिया अपनी कारों पर सितंतबर में डिस्‍काउंट ऑफर्स दे रही है.
Updated on: September 07, 2021, 06.17 PM IST
1/6

Honda Amaze पर ऑफर

Honda Amaze 2020 पर कंपनी 57,044 रुपये तक के ऑफर दे रही है. Amaze के VMT और VXMT पेट्रोल वर्जन पर 10 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मौजूद है. इसके अलावा वे 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 5,998 रुपये तक के FOC एक्सेसरीज ले सकते हैं.

2/6

New Honda Amaze पर ऑफर

New Honda Amaze 2021 पर कंपनी 18,000 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है. New Amaze के सभी वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. 

3/6

Honda City 5th Gen पर ऑफर

Honda City 5th-Generation पर कंपनी 37,708 रुपये तक के डिस्काउंट और बेनेफिट्स दे रही है. इसके सभी पेट्रोल वर्जन पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज पर डिस्काउंट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मौजूद है. इसके अलावा, कस्‍टमर 10,000 रुपये के कैश डिस्काउंट या 10,708 रुपये तक के FOC एक्सेसरीज पैकेज का फायदा  उठा सकते हैं. 

4/6

Honda City 4th Gen पर ऑफर

Honda City 4th generation पर कंपनी 22,000 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है. इनमें 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.

5/6

New Honda WR-V पर ऑफर

New Honda WR-V पर कंपनी 39,998 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है. सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर मिलने वाले इन बेनेफिट्स में 10,000 रुपये का एक्सचेंज पर डिस्काउंट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरोपरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा, कस्‍टमर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 11,998 रुपये के FOC एक्सेसरीज  का फायदा उठा सकते हैं. 

6/6

New Honda Jazz पर ऑफर 

New Honda WR-V पर 39 947 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है. सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर मिलने वाले इन बेनेफिट्स में 10,000 रुपये का एक्सचेंज पर डिस्काउंट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉरोपरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा, कस्‍टमर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या 11,947 रुपये के FOC एक्सेसरीज  का फायदा उठा सकते हैं.