• होम
  • तस्वीरें
  • इलेक्ट्रिक SUV के ये हैं दमदार ऑप्शन, जानें कीमत और फुल चार्ज पर माइलेज

इलेक्ट्रिक SUV के ये हैं दमदार ऑप्शन, जानें कीमत और फुल चार्ज पर माइलेज

अगर आपको इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) या कार खरीदनी हो तो बाजार में इसके लिए कई शानदार ऑप्शन हैं. टाटा मोटर्स, Hyundai, महिंद्रा सहित कई कार कंपनिया इलेक्ट्रिक कार बना रही हैं. मार्केट में एसयूवी और हैचबैक सहित दूसरे सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं. इसमें आपको तमाम फीचर्स भी मिलेंगे जो सामान्य कारों में मिलती हैं. कार की परफॉर्मेंस भी शानदार है.
Updated on: December 05, 2020, 04.10 PM IST
1/5

Hyundai कोना इलेक्ट्रिक

इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर आपके पास Hyundai Kona Electric का ऑप्शन है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,375,900 रुपये और 2,394,649 रुपये है. कंपनी के मुताबिक, इस एसयूवी में स्मार्ट टेक्नोलॉजी और पर्याप्त स्पेस मौजूद है. कोना इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज पर 452 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. यह कार 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है. यह जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 6 घंटे लगाती है. (ऑफिशियल वेबसाइट)

2/5

टाटा नेक्सन ईवी

घरेलू वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon EV को आप चुन सकते हैं. कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट- XM base, XZ+ और टॉप XZ+ LUX में उतारी है. कार की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 13.99 लाख, 15.25 और 16.25 लाख रुपये है. यह कार भी जीरो से 80 प्रतिशत चार्ज सिर्फ 60 मिनट में हो जाती है. यह जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार महज 9.9 सेकेंड में पकड़ लेती है. नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार में लगी मोटर 129पीएस का पावर देता है और 245 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में 30.2kWh बैटरी सेट अप है.  (ऑफिशियल वेबसाइट)

3/5

एमजी जेडएस ईवी

एमजी मोटर की यह इलेक्ट्रिक कार भी आपकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है. इसे भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी कहा जाता है. इसमें मौजूद सुपरफास्ट डीसी चार्जर है जो कार को महज 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. एसी फास्ट चार्जर से यह 6-8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 340 किलोमीटर तक सफर कर सकती है. इसमें मैक्सिमम टॉर्क 353nm है. इसे आप एक्सशोरूम कीमत 20.9 लाख से 23.6 लाख रुपये के रेंज में खरीदन सकते हैं. (ऑफिशियल वेबसाइट)

4/5

महिंद्रा ई2ओ प्लस

कार में एक और ऑप्शन है Mahindra e2O Plus. यह भी एक इलेक्ट्रिक कार है. यह फुल चार्ज में 140 किलोमीटर की दूरी तय करती है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.48 लाख रुपये है. इसमें चार लोग बैठ सकते हैं. इसमें मैक्सिमम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है. (ऑफिशियल वेबसाइट)

5/5

टाटा टिगोर ईवी

टाटा मोटर्स की एक और इलेक्ट्रिक कार है Tata Tigor EV. इसकी कीमत एक्स-शोरूम (दिल्ली) 9,58,375 से लेकर 9,90,069 रुपये तक है. यह कार एक बार फुल चार्ज पर 213 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. (ऑफिशियल वेबसाइट)