• होम
  • तस्वीरें
  • ट्रैफिक में फंसना.. पार्किंग ना मिलना.. महंगा पेट्रोल.. कार पड़ रही है भारी? तो घर ले आएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

ट्रैफिक में फंसना.. पार्किंग ना मिलना.. महंगा पेट्रोल.. कार पड़ रही है भारी? तो घर ले आएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

मौजूदा समय में शहर में ट्रैवल करना हो या फिर रोजमर्रा का काम करना हो, उसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी डिमांड है. इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के कई सारी वजहें हैं. पहली सबसे बड़ी वजह ये है कि शहर में कार घूमाना काफी भारी पड़ता है. कार तेल ज्यादा पीती है और इसकी वजह से ट्रैफिक भी बढ़ता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट तेल के मुकाबले कम है. ऐसे में तेल का खर्चा बढ़ जाता है. यहां हम आपको टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर बता रहे हैं, जो ऑफिस से घर आने और घर से ऑफिस जाने के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं. 
Updated on: May 06, 2024, 01.01 PM IST
1/7

OLA S1 Portfolio

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक बेहतरीन पकड़ रखता है. ओला इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में 5 स्कूटर आते हैं, जिन्हें आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. सबसे महंगा स्कूटर है OLA S1 Pro, जो 1.29 लाख की शुरुआती कीमत के साथ आता है और 195 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में OLA S1 Air और OLA S1 X शामिल है. 

2/7

Ather 450 Portfolio

एथर एनर्जी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में बढ़िया स्कूटर प्रोवाइड कराती है. इसमें Ather 450 सीरीज शामिल है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.15 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 2 लाख रुपए तक जाती है. इसके अलावा कंपनी ने फैमिली स्कूटर को भी लॉन्च किया है. कंपनी का Ather Rizta को 3 वेरिएंट के साथ पेश किया. शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.44 लाख रुपए तक जाती है. 

3/7

TVS iQube

इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में टीवीएस iQube भी बढ़िया ऑप्शन बन सकता है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किमी की रेंज देता है. इस स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए है. 

4/7

Hero Vida V1

हीरो मोटोकॉर्प के भी पोर्टफोलियो में 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, इसमें Hero Vida V1 Plus और Hero Vida V1 Pro शामिल हैं. इस स्कूटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.02 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.30 लाख रुपए की कीमत है. 

5/7

Bounce Infinity

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 85000 रुपए के आसपास है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 85 किमी की रेंज और 65 kmph की टॉप स्पीड देता है. ये स्कूटर रिमूबेवल बैटरी सिस्टम के साथ आता है. 

6/7

Ampere EV

हाल ही में एंपेयर ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. Ampere Nexus इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. इस स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपए से शुरू होती है. इसके अलावा भी कंपनी के पोर्टफोलियो में कई सारे स्कूटर हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है. 

7/7

Lectric EV

कंपनी के इलेक्ट्रि्क स्कूटर पोर्टफोलियो में 6 EVs हैं. इन स्कूटर्स की अलग-अलग कीमत है लेकिन एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए से कम है. बता दें कि कंपनी के स्कूटर भी सिंगल चार्ज पर अच्छी रेंज देने का दावा करते हैं.