• होम
  • तस्वीरें
  • Atum 1.0: बिना रजिस्‍ट्रेशन, DL चलाइए ये ई-बाइक; 1 km राइड का खर्च सिर्फ 10 पैसे 

Atum 1.0: बिना रजिस्‍ट्रेशन, DL चलाइए ये ई-बाइक; 1 km राइड का खर्च सिर्फ 10 पैसे 

Atumobile प्राइवेट लिमिटेड का कहना है कि इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 की राइड कम खर्च, लो मेन्‍टेनेंस और बिना ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन की जा सकती है.
Updated on: September 07, 2021, 12.53 PM IST
1/5

100  फीसदी मेड इन इंडिया 

Atumobile प्राइवेट लिमिटेड का कहना है कि इको-फ्रेंडली, सेफ और क्‍लीन फ्यूल मोबिलिटी के लिए यह एक स्‍मार्ट व्‍हीकल है. यह 100 फीसदी 'मेड इन इंडिया' है. शॉर्ट डिस्‍टेंस ट्रैवल के लिए यह अच्‍छा ऑप्‍शन है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर महज 3,000 रुपये प्री-ऑर्डर बुकिंग की जा सकती है.   यह अमाउंट पूरी तरह रिफंडेबल है. इस लाइटवेट बाइक का वजह 35 किलो है. 

2/5

Atum 1.0 की कीमत 

Atum 1.0 का शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है. इसमें कस्‍टमर को शिपिंग और जीएसटी एक्‍स्‍ट्रा देनी होगी. कंपनी का कहना है कि पिन कोड उपलब्‍धता के आधार पर पूरे भारत में इस बाइक की डिलीवरी की जा सकती है. Atum 1.0 के लिए सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है. अलग-अलग शहर में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है.   

3/5

RC, DL की नहीं होगी जरूरत 

Atumobile प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक, यह लो स्‍पीड इलेक्ट्रिक बाइक है. इसकी टॉप स्‍पीड 25 किमी प्रति घंटा है. यह स्‍टॉप एंड गो राइड के लिए बेहतर ऑप्‍शन है. लो स्‍पीड ई-बाइक के चलते ऑटम (Atum 1.0) के लिए रजिस्‍ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बाइक का चालान नहीं किया जा सकता है. इसमें लाइटवेट बैट्री लगी है. 

4/5

सिंगल चार्ज में 100 km तक सफर 

Atum 1.0 में 48V, 26Ah की पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है. इसके साथ 250W की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. इसमें बैटरी की खासियत यह है कि इस स्‍वैप किया जा सकता है. यह 3-4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर का सुर किया जा सकता है. बैटरी पर कस्‍टमर को 2 साल की वारंटी मिलेगी. यह 120 किलो का लोड उठा सकती है. बैटरी का कुल वजन 6 किलोग्राम है. 

5/5

सिर्फ 10 पैसे में 1 किमी का सफर 

Atumobile प्राइवेट लिमिटेड का दावा है कि Atum 1.0 बाइक के चलाने का खर्च पेट्रोल बाइक चलाने के मुकाबले काफी कम है. कंपनी वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक,  ऑटम 1.0 चलाने का प्रति किमी खर्च 10 पैसे है. इस तरह इस बाइक से 100 किमी तक का सफर 7-10 रुपये के खर्च पर किया जा सकता है.