• होम
  • तस्वीरें
  • नई बाइक-कार खरीदने जा रहे हैं तो जरूर जानें, इंश्‍योरेंस प्रीमियम में अब कितनी होगी सेविंग

नई बाइक-कार खरीदने जा रहे हैं तो जरूर जानें, इंश्‍योरेंस प्रीमियम में अब कितनी होगी सेविंग

Coronavirus महामारी में 2020 से कार (new car purchase) और बाइक खरीदना (Bike purchase) पहले के मुकाबले सस्‍ता पड़ेगा. क्‍योंकि भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने कार-बाइक के बीमा से जुड़े नियम में जो बदलाव किया है, वह 1 अगस्‍त से लागू हो रहा है.
Updated on: July 31, 2020, 01.15 PM IST
1/5

लॉन्‍ग कवर

इसके मुताबिक लॉन्ग टर्म पैकेज (Long term cover) पॉलिसी के कारण नया वाहन खरीदना लोगों के लिए मंहगा साबित होता है. बता दें कि 2018 में IRDAI ने नई कार के लिए 3 साल का थर्ड पार्टी बीमा (Third party insurance) और दो पहिया वाहनों के लिए पांच साल का थर्ड पार्टी बीमा जरूरी किया था.

2/5

5 साल का बीमा

इरडा के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 अगस्त 2020 से नए वाहन (चार पहिया और दो पहिया) के लिए लिया जाने वाला थर्ड पार्टी और Own damage बीमा, जो 3 से 5 साल के लिए लेना होता था, उसकी जरूरत नहीं होगी. लॉन्ग टर्म का मतलब दोपहिया वाहनों के लिए 5 साल और 4 पहिया वाहनों के लिए 3 साल की थर्ड पार्टी पॉलिसी है. IRDAI के कहने पर बीमा कंपनियों ने लॉन्ग टर्म पैकेज वाले प्लान पेश किए थे जिसमें थर्ड पार्टी और ओन डैमेज कवर मिलता था.

3/5

क्‍या है थर्ड पार्टी कवर

किसी भी सड़क हादसे की स्थिति में मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी दो तरह के कवर देती है, थर्ड पार्टी कवर (Third party cover) और ओन डैमेज कवर (Own damage cover). मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सभी वाहन मालिकों को थर्ट पार्टी बीमा लेना जरूरी है.

4/5

लॉकडाउन से तबाही

एक अच्‍छी खबर यह भी है कि हर साल 20 परसेंट तक बढ़ने वाला थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस (Third Party Insurance) में इस बार अगले कुछ महीनों तक प्रीमियम (Third Party Insurance Premium) में बढ़ोतरी नहीं होगी. लॉकडाउन (Lockdown) में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों और ऑटो कंपनियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.

5/5

नहीं बढ़ेगा प्रीमियम

सूत्रों के मुताबिक, इस बार थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में इजाफा नहीं होगा. फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम की दरों में 10 से 20 फीसदी तक का इजाफा प्रस्तावित था. जानकारी मिली है कि प्रीमियम में बढ़ोतरी होल्ड करने के बाद पहली छमाही में प्रीमियम नहीं बढ़ेगा. आमतौर पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम में हर साल करीब 10 से 30 फीसदी का बदलाव होता है.