• होम
  • तस्वीरें
  • Electric SUV का आ रहा है जमाना, Jeep-Volvo की कारें देंगी Tata को टक्‍कर

Electric SUV का आ रहा है जमाना, Jeep-Volvo की कारें देंगी Tata को टक्‍कर

ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है. लोग कार बदलने से पहले एक बार इलेक्ट्रिक व्‍हीकल खरीदने पर जरूर सोच रहे हैं. हालांकि अभी इसकी कीमत दूसरी कारों के मुकाबले ज्‍यादा है. लेकिन SUV के शौकीन कहां मानने वाले. उनके लिए ही Tata Motors, Hyundai, महिंद्रा सहित कई कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लाई हैं. ऑटो मार्केट में SUV और हैचबैक सहित दूसरे सेगमेंट में भी इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं. इसमें आपको तमाम आकर्षक फीचर्स भी मिलेंगे. इलेक्ट्रिक कार लेने के बाद पेट्रोल भराने की टेंशन भी खत्‍म हो जाएगी. आइए जानते हैं बाजार में ऐसे कौन से SUV हैं, जो आपकी शान की सवारी बन सकते हैं.
Updated on: April 09, 2021, 12.46 PM IST
1/5

Hyundai Kona Electric के फीचर्स

Hyundai Kona Electric का ऑप्शन भी मौजूद है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2,375,900 रुपये और 2,394,649 रुपये है. कंपनी के मुताबिक, इस SUV में स्मार्ट टेक्नोलॉजी और पर्याप्त स्पेस मौजूद है. कोना इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज पर 452 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. यह कार 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है. यह जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में करीब 6 घंटे लगाती है.

2/5

Tata Nexon EV की कीमत

टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon EV को आप चुन सकते हैं. कंपनी ने इस कार को 3 वैरिएंट- XM base, XZ+ और टॉप XZ+ LUX में उतारी है. कार की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत क्रमश: 13.99 लाख, 15.25 और 16.25 लाख रुपये है. यह कार सिर्फ 60 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है. 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार महज 9.9 सेकंड में पकड़ लेती है. नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार में लगी मोटर 129पीएस पावर देती है और 245 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इस कार में 30.2kWh बैटरी सेट अप है.

3/5

MG मोटर SUV की कीमत और फीचर्स

MG मोटर की यह इलेक्ट्रिक कार भी आपकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है. इसे भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट SUV कहा जाता है. इसमें मौजूद सुपरफास्ट डीसी चार्जर है जो कार को महज 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. AC फास्ट चार्जर से यह 6-8 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 340 किलोमीटर तक सफर कर सकती है. इसमें मैक्सिमम टॉर्क 353nm है. इसे आप एक्सशोरूम कीमत 20.9 लाख से 23.6 लाख रुपये के रेंज में खरीदन सकते हैं.

4/5

Jeep Wrangler SUV का लुक है शानदार

Jeep ने भी Wrangler (रैंगलर) SUV के ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया है. ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार का नाम Jeep Magneto (जीप मैग्नेटो) है जो रैंगलर पर बेस्‍ड है. इसमें एक नए डिजाइन का टेलगेट, बोनट और अपग्रेडेड लाइट्स दी गई हैं. ऑफ-रोड अपग्रेड के तौर पर इस मॉडल में 5 सेंटीमीटर की लिफ्ट किट, 17-इंच के पहिये, एक रोल केज और मजबूत फ्रंट विंच बंपर शामिल हैं. Jeep Magneto में एक इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो स्टैंडर्ड मॉडल में इस्तेमाल किए गए 3.6-लीटर पेंटास्टार वी6 पेट्रोल इंजन की तरह ही शानदार प्रदर्शन करता है. 3.6-litre पेंटास्टार V6 पेट्रोल इंजन में 293 hp का अधिकतम पावर और 370 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है, जो सिर्फ 7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.

5/5

Volvo SUV XC40 की स्‍पीड है शानदार

Volvo की इलेक्ट्रिक SUV XC40 शानदार लुक के साथ दमदार इलेक्ट्रिक SUV है. ये नई SUV Volvo के लक्ज़री पोर्टफोलियो में शामिल है. इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग जून से शुरू होगी और इसकी डिलीवरी अक्टूबर से होगी. ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज में 418 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. Volvo का कहना है की स्पीड के मामले में ये अन्य कारों को टक्कर दे सकती है. ये कार सिर्फ 4.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है. Volvo का कहना है की इसमें इस्तेमाल बैटरी सिर्फ 40 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है. इसकी कीमत 60 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) के करीब हो सकती है.