• होम
  • तस्वीरें
  • महज 3 लाख रुपए तक में भी कार खरीदने के हैं ऑप्शन, जानें इस बजट में कौन कितना दमदार

महज 3 लाख रुपए तक में भी कार खरीदने के हैं ऑप्शन, जानें इस बजट में कौन कितना दमदार

खुद की कार (Car) हो, यह हर किसी की इच्छा होती है. कई बार इसमें बजट आड़े आती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि कम बजट में आप कार नहीं खरीद सकते. मार्केट में तीन लाख रुपए के बजट में (Cars under 3 lakhs) भीा कारें उपलब्ध हैं. इसमें कम बजट में आपकी जरूरत को पूरी करने की पूरी क्षमता भी है. हम यहां तीन ऐसी कारों की चर्चा करते हैं जिसपर आप विचार कर सकते हैं.
Updated on: June 29, 2020, 12.58 PM IST
1/5

मारुति ऑल्टो 

मारुति सुजुकी की यह कार तीन लाख रुपए की बजट में आप खरीद सकते हैं. इसमें 796 सीसी का इंजन है, 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी है जो आपके बजट के हिसाब से काफी बेहतर है. यह कार आप पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में खरीद  सकते हैं. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.94 लाख से 4.36 लाख रुपए तक है. इस कार में चार लोग आराम से बैठ सकते हैं. आपको कई खास फीचर्स भी मिलते हैं. 

2/5

रेनॉ क्विड

तीन लाख रुपए के बजट में यह कार भी खरीदी जा सकती है. कार की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.92 लाख से 5.01 लाख रुपए तक है. इसमें भी आपको 799 सीसी इंजन मिलेगा. कार का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह कार पेट्रोल इंजन में है. Kwid में भी 999 सीसी इंजन ऑप्शन भी मिलते हैं.

3/5

डटसन रेडी-गो

ऊपर के दो कारों के अलावा इसी बजट में आप डटसन रेडी गो कार भी खरीद सकते हैं. इसमें 799 सीसी पेट्रोल इंजन है. दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 2.86 लाख रुपए से लेकर 4.8 लाख रुपए तक है. यह कार छह वेरिएंट और पांच रंगों में मिलती है. इस कार में 999सीसी इंजन ऑप्शन भी मिलते हैं. 

4/5

इस बजट में भी मिल जाते हैं फीचर्स

तीन लाख रुपए के बजट वाली कारों में भी कस्टमर्स को कार में स्मार्टप्ले स्टूडियो, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट वाला इन्फोटेन्मेंट सिस्टम मिल सकता है. साथ ही ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमांडर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी इतने बजट में आप ले सकते हैं.

5/5

थोड़ा ज्यादा बजट में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

अगर आप थोड़ी हिम्मत करें तो आप मारुति सुजुकी की कार एस-प्रेसो पर भी विचार कर सकते हैं. इसकी एक्सशोरूम कीमत 3.71 लाख रुपए से 5.14 लाख रुपए तक है. इसमें 1000सीसी इंजन है और इसमें आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. (फोटो - IANS, रॉयटर्स)