• होम
  • तस्वीरें
  • कार के लिए चाहिए आपकी पसंद का नंबर, ऐसे मिनटों में घर बैठे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कार के लिए चाहिए आपकी पसंद का नंबर, ऐसे मिनटों में घर बैठे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

VIP Number For Vehicle: पहली जॉब के साथ ही लोग गाड़ी खरीदने का सपना देखना शुरू कर देते हैं. इसके साथ ही उनका ये भी सपना होता है कि उनकी कार में उनकी ही पसंद का नंबर हो.
Written By: zeebiz
Updated on: March 26, 2024, 03.20 PM IST
1/9

ऐसे ले सकते हैं अपनी पसंद का नंबर

कई लोग अपनी गाड़ी पर अपने मोबाइल के कुछ नंबर, अपनी डेट ऑफ बर्थ या अपना लकी नंबर का नेम प्लेट लगाना चाहते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे अपनी पसंद का नंबर ले सकते हैं.

2/9

यूनिक दिखाने के लिए लाखों का खर्च

यूनिक नंबर को लोग स्पेशल नंबर, फैंसी नंबर या वीआईपी नंबर भी कहते है. अपनी कार को यूनिक दिखाने के लिए लोग लाखों खर्च करने को भी तैयार होते हैं.

3/9

फैंसी नंबर के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

VIP नंबर में 0004, 0001, 0786 ऐसे नंबर भी शामिल होते हैं. फैंसी नंबर के रजिस्ट्रेशन के लिए फीस 1,000 रुपये है और पूरी तरह से नॉन रिफंडेबल है.  

4/9

यहां से VIP नंबर के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अगर आपको अपनी पसंद का फैंसी नंबर चाहिए तो इसके लिए आप सबसे पहले गूगल पर जाकर Fancy Parivahan लिखें. यहां आपको एक यूजरनेम बनाना होगा. इसके बाद आप अपनी पसंद के नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  

5/9

VIP नंबर के लिए कितना आता है खर्च?

VIP नंबर के लिए कितना खर्च करना होगा, ये बताना मुश्किल है, क्योंकि इस तरह के फैंसी नंबर के लिए 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक लग सकते हैं. 

6/9

VIP नंबर की लगाई जाती है बोली

अगर आप 0011, 1122, 4455, 0786 ऐसे नंबर के लिए आपको एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ सकते हैं. गाड़ियों के VIP नंबर की बोली लगाई जाती है. बोली लगने के बाद इसकी कीमत काफी बढ़ जाती है. बोली लगाई गई प्राइस को 7 दिनों के अंदर जमा करना होता है. अगर आप 7 दिनों के अंदर उतने रुपये नहीं जमा कर पाते हैं तो दूसरे सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति तो वे नंबर दे दिया जाता है.

7/9

किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

फैंसी नंबर के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार होना चाहिए.

8/9

ऑनलाइन ऐसे बुक करें फैंसी नंबर

ऑफिशियल पोर्टल https://fancy.parivahan.gov.in/ पर जाएं. होम पेज पर आपको सबसे पहले Sign up करना होगा. इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने के बाद एक पासवर्ड आएगा. आपको होम पेज पर पब्लिक यूजर ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको अपनी सभी डीटेल्स जैसे  नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और वेरिफिकेशन कोड भरना होगा. वहां sign up करते ही आपको कई  नंबरों की लिस्ट दिख जाएगी. वहां अपने फेवरेट नंबर पर सेलेक्ट कर पेमेंट कर दें. इसके बाद उस नंबर की बोली लगाई जाएगी. सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को वे नंबर दी जाएगी. बोली लगने के बाद जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं .

9/9

E-Auction रिजल्ट कैसे चेक करें?

सबसे पहले Fancypariwahan https://fancy.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको होम पेज पर show auction result पर क्लिक करना होगा. वहां आपको अपनी डीटेल्स दर्ज करने के बाद आपको रिजल्ट दिख जाएगा. रिजल्ट चेक करने के बाद नंबर प्लेट के लिए अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें.