• होम
  • तस्वीरें
  • 1 अप्रैल के बाद नहीं मिलेगी Car-Bike पर छूट, ये कंपनियां महंगे करेंगी प्रोडक्‍ट

1 अप्रैल के बाद नहीं मिलेगी Car-Bike पर छूट, ये कंपनियां महंगे करेंगी प्रोडक्‍ट

Hero Motocorp Price Hike : कारों के बाद अब मोटरसाइकिल भी महंगी होने लगी है. दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपनी मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी 1 अप्रैल, 2021 से मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतें बढ़ाएगी. हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कच्चे माल के दाम बढ़ने के असर को कम करने के लिए कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है.
Updated on: March 24, 2021, 10.01 AM IST
1/8

Hero Motocorp ने बाइक, स्कूटर के दाम बढ़ाए

Hero Motocorp के मुताबिक कई स्तरों के दोपहिया वाहनों की कीमतों में 2,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी. किस बाइक या स्कूटर में कितनी बढ़ोतरी होगी ये मॉडल और बाजार विशेष पर निर्भर होगा. Hero Motocorp ने कहा कि कंपनी लागत बचत कार्यक्रम को आगे बढ़ा रही है, ताकि ग्राहकों पर कम से कम असर हो.

2/8

कारें भी महंगी हुईं

इसके पहले देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti और Nissan India ने अपनी कारों के दाम 1 अप्रैल से बढ़ाने का ऐलान किया है. इन दोनों कंपनियों ने भी महंगे कच्चे माल के दबाव का हवाला दिया है. कंपनियों ने कहा है कि बीते कई दिनों महंगे कच्चे माल की वजह से हम पर दबाव था, इसलिए कीमतें बढ़ाना हमारी मजबूरी है. हालांकि कीमतों में कितना इजाफा किया जाएगा इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

3/8

हाई इनपुट कॉस्‍ट का इम्‍पैक्‍ट

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने कहा कि वह हाई इनपुट कॉस्‍ट के इम्‍पैक्‍ट को कम करने के लिए अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमत में इजाफा करने जा रही है. ऑटो कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि बीते 1 साल के दौरान, विभिन्‍न इनपुट कॉस्‍ट में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल असर पड़ा है.

4/8

अलग-अलग मॉडल पर बढ़ोतरी अलग

कंपनी ने कहा कि इसलिए कंपनी के लिए अतिरिक्‍त लागत का कुछ बोझ उपभोक्‍ताओं के ऊपर डालना अपरिहार्य हो चुका है. इसके लिए कंपनी अप्रैल, 2021 से अपने संपूर्ण मॉडल रेंज की कीमत में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने कहा कि अलग-अलग मॉडल पर मूल्‍य बढ़ोतरी अलग होगी. हालांकि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि अगले महीने वाहनों के दाम में कितनी बढ़ोतरी होगी.

5/8

34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की

इस साल 18 जनवरी को मारुति सुजुकी ने अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्‍स की कीमत में 34,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. तब भी कंपनी ने इसके पीछे इनपुट कॉस्‍ट बढ़ने का हवाला दिया था. मारुति सुजुकी इंडिया भारत में एंट्री लेवल हैचबैक से लेकर क्रॉसओवर एस-क्रॉस की बिक्री करती है, जिसकी कीमत 2.99 लाख रुपये से लेकर 12.39 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली) है.

6/8

एक अप्रैल 2021 से Nissan की कारें महंगी

निसान इंडिया मोटर ने निसान और Datsun के सभी कार मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार, बढ़ी हुई कीमतें एक अप्रैल 2021 से लागू होंगी. निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "ऑटो कंपोनेंट की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी हुई है, और हमने पिछले कुछ महीनों में इस बढ़ोतरी को समाहित करने की कोशिश की है. अब हम सभी निसान और डैटसन मॉडलों में अपनी कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए विवश हैं."

7/8

मॉडल और वैरिएंट के अनुसार होगी बढ़ोतरी

श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि कीमत में बढ़ोतरी मॉडल और वैरिएंट के अनुसार की गई है. श्रीवास्तव ने कहा कि हर वैरिएंट की दामों में अलग-अलग बढ़ोतरी की जा रही है, लेकिन अभी भी भारतीय ग्राहकों को बेस्ट वैल्यू प्रपोजिशन उपलब्ध कराया जा रहा है.

8/8

Nissan Magnite का प्राइस

ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट वर्तमान में सभी निसान इंडिया डीलरशिप पर और इसकी वेबसाइट पर 11,000 रुपये में एक संपूर्ण डिजिटल अनुभव के साथ उपलब्ध है, जो प्रत्येक ग्राहक को उनकी खरीद प्रक्रिया को आसान बनाता है. यह 20 ग्रेड लाइन-अप और 36 से अधिक संयोजनों (कॉम्बिनेशंस) में उपलब्ध है.