• होम
  • तस्वीरें
  • BMW ने पेश की गजब की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, एक बटन दबाने से रंग बदलने में है माहिर ये कार

BMW ने पेश की गजब की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, एक बटन दबाने से रंग बदलने में है माहिर ये कार

BMW की कॉन्सेप्ट कार iX Flow में एक इलेक्ट्रानिक इंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जो कार के बाहरी हिस्सों के रंग को बदलने में मदद करती है. इस तकनीक का इस्तेमाल आमतौर पर ई-रीडर में होता है.
Updated on: January 07, 2022, 02.22 PM IST
1/4

क्या है टेक्नोलॉजी

BMW की कॉन्सेप्ट कार iX Flow में एक इलेक्ट्रानिक इंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है, जो कार के बाहरी हिस्सों के रंग को बदलने में मदद करती है. इस तकनीक का इस्तेमाल आमतौर पर ई-रीडर में होता है.

2/4

कैसे बदलती है रंग

यूजर्स किसी मोबाइल एप के माध्यम से इस कार के बाहरी रंग को बदल सकते हैं. यह कार को विभिन्न शेड और डिजाइन में भी बदल सकता है, जैसे कार की बॉडी पर रेसिंग स्ट्रिप्स लगाना आदि. कंपनी ने कहा है कि भविष्य में इसे कार ने डैशबोर्ड पर लगे बटन या फिर हाथ के इशारों से भी कंट्रोल किया जा सकता है.

3/4

एनर्जी एफिशिएंट है टेक्नोलॉजी

कंपनी ने बताया कि यह टेक्नोलॉजी एनर्जी एफिशिएंट भी है. एक बार ड्राइवर की पसंद के चुने गए रंग को बनाए रखने के लिए इसे अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत नहीं होती है.

4/4

मौसम के हिसाब से बदले रंग

BMW ने बताया कि यूजर्स अभी iX Flow को ग्रे और सफेद रंगों में बदल सकते हैं. किसी गर्म धूप वाले दिन में आप अपनी कार को ठंडा रखने के लिए सफेद रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं किसी ठंडे दिन में आप इसे वापस से ग्रे कर सकते हैं. हालांकि इसे आगे अन्य कलर ऑप्शन में भी लाया जा सकता है.