• होम
  • तस्वीरें
  • ₹1-2 लाख तक के बजट में ये हैं स्कूटर के शानदार ऑप्शन, सवारी का होगा ज़बरदस्त एक्सपीरियंस

₹1-2 लाख तक के बजट में ये हैं स्कूटर के शानदार ऑप्शन, सवारी का होगा ज़बरदस्त एक्सपीरियंस

स्कूटर (Scooter) की सवारी काफी आरामदायक होती है. यह तब और बेहतरीन होती है, जब आप शानदार और दमदार स्कूटर पर चल रहे होते हैं. मार्केट में ऐसे कुछ स्कूटर हैं जो 1 से 2 लाख रुपये तक के बजट में हैं. इनमें कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हैं, जो आपके फ्यूल खर्च के झंझट को भी खत्म कर देते हैं. आइए, यहां हम ऐसे स्कूटर की चर्चा करते हैं.
Updated on: October 02, 2021, 12.11 PM IST
1/5

वेस्पा वीएक्सएल 150

वेस्पा का बेहद दमदार 150 सीसी का स्कूटर Vespa VXL 150 इस बजट में एक शानदार ऑप्शन है. इसकी कीमत 1.25 से 1.39 लाख रुपये तक है. इसका इंजन 6750 rpm पर 10.6bhp का पावर देता है और 5000 rpm पर 10.90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.  (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

2/5

यामाहा एरोक्स 155

यामाहा ने हाल ही में एक खास तरह का मैक्सी स्कूटर Yamaha Aerox 155 लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,29,000 लाख रुपये है. इसमें 155cc, Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve इंजन है. इसका इंजन 11.0kW(15.0PS)/8000r/min पावर देता है और 13.9N.m(1.4kgf.m)/6500r/min का मैक्सिमम पीक टॉर्क जेनरेट करता है.  (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

3/5

एथर 450एक्स

यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. यह काफी पावरफुल स्कूटर है. इसकी कीमत 1,25,490 रुपये से लेकर 1,44,500 रुपये तक है. इसमें दो वेरिएंट- Ather 450 Plus और Ather 450X मिलत हैं. फुल चार्ज में 116 किलोमीटर तक का सफर पूरा करता है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

4/5

एप्रीलिया एसएक्सआर 160

दमदार स्कूटर में एप्रीलिया एसएक्सआर 160 स्कूटर भी काफी दमदार है. इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.26 से 1.31 लाख रुपये के बीच है. इसकी फ्यूल टैंक 7 लीटर क्षमता के साथ है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

5/5

बजाज चेतक

बजाज ऑटो की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक भी इस बजट में फिट बैठता है. इसकी कीमत 1 से 1.15 लाख रुपये है. यह फुल चार्ज में 90 किलोमीटर का सफर तय करता है. इसमें 7 साल की वारंटी भी मिलती है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)