• होम
  • तस्वीरें
  • ₹10-12 लाख के बजट में कॉम्पैक्ट SUV के दमदार ऑप्शन, परफॉर्मेंस फीचर्स और लुक में हैं शानदार

₹10-12 लाख के बजट में कॉम्पैक्ट SUV के दमदार ऑप्शन, परफॉर्मेंस फीचर्स और लुक में हैं शानदार

Best compact SUVs:मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, Hyundai और दूसरी कंपनियों की कुछ कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आप विचार कर सकते हैं. इस बजट में यह अच्छे लुक, फीचर्स और परफॉर्मेंस देने का दम भी रखते हैं.
Updated on: June 22, 2022, 04.15 PM IST
1/5

Hyundai वेन्यू

Hyundai ने हाल ही में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू का 2022 मॉडल (2022 Hyundai Venue) पेश किया है. यह एक कनेक्टेड कार भी है. इसमें आपको एडवांस फीचर्स मिलेंगे. कार की एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 7,53,100 रुपये में खरीद सकते हैं.इसकी टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12,47,000 रुपये है.

2/5

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा

मारुति की ब्रेजा भी एक दमदार ऑप्शन है. हालांकि कंपनी इसके 2022 मॉडल को कुछ ही दिनों में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस कार (MARUTI SUZUKI VITARA BREZZA) को सनरूफ और डिजिटल डिस्प्ले सहित कई एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है. अगर आप कुछ समय के लिए इंतजार कर सकते हैं तो आपको यह कार शानदार एक्सपीरियंस दिला सकती है. कार की अभी ऑफिशियल कीमत सामने नहीं आई है.

3/5

महिंद्रा एक्सयूवी 300

कॉम्पैक्ट एसयूवी में महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) भी शानदार विकल्प साबित हो सकती है. यह कार 8,41,500 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है. कार में सेफ्टी सहित कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. 

4/5

टाटा नेक्सॉन

टाटा मोटर्स की बेहद सफल और दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन 10-12 लाख रुपये के बजट में आप घर ला सकते हैं. यह कार (tata nexon) भारत की पहली सबसे सेफ कार है जिसे एनसीएपी ग्लोबल ने 5 स्टार रेटिंग दी है. कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत  7.54 लाख रुपये है. 

5/5

किआ सोनेट

किआ की काफी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी किआ सोनेट (KIA Sonet)भी आपकी उम्मीदों पर इस बजट में खरी उतरने का दम रखती है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.15 लाख रुपये है. इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत 10,79,000 रुपये है.