• होम
  • तस्वीरें
  • CNG में ये हैं सबसे सस्ती कार, बजट में परफॉर्मेंस और उम्मीदों पर उतरती है खरी

CNG में ये हैं सबसे सस्ती कार, बजट में परफॉर्मेंस और उम्मीदों पर उतरती है खरी

महंगे पेट्रोल और डीजल ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. इन दोनों फ्यूल वाली कार चलाना या खरीदना महंगा सौदा बन गया है. ऐसे में आपके पास सीएनजी फ्यूल ऑप्शन (पेट्रोल इंजन के साथ लगी सीएनजी किट) की कार एक ऑप्शन है. यह कम बजट में आपकी जरूरत को पूरा कर सकती है. अगर आपका बजट कम है और कार खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में कुछ छोटी सीएनजी कार हैं जो आपके दायरे में आ सकती हैं.
Updated on: January 22, 2022, 12.50 PM IST
1/5

न्यू ऑल्टो एस-सीएनजी

मारुति सुजुकी की सबसे छोटी और कम बजट में सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ एक कार है नई ऑल्टो. इस कार की दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 4.76 लाख रुपये है. कार की सीएनजी पर औसतन माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलो है. कार में सीएनजी फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 60 लीटर (पानी की मात्रा के बराबर) है. कार का इंजन 30.1 kW @ 6000 का पावर देता है और 60 Nm @ 3500 rpm का पीक टॉर्क देता है. 

2/5

Hyundai सैंट्रो

Hyundai की एक कार सैंट्रो भी पेट्रोल और सीएनजी दोनों में आती है. इसकी कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹6,09,900 है. कार का इंजन 69ps का पावर देता है. इसमें 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है.

3/5

टाटा टियागो आईसीएनजी

टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च टियागो आईसीएनजी कार भी एक ऑप्शन है. Tiago iCNG की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6,09,900 रुपये है. यह कार भी इस सेगमेंट में काफी दमदार है. इसमें आपको कई लेटेस्ट फीचर भी मिलेंगे.

4/5

मारुति एस-प्रेसो

मारुति सुजुकी की एक और कार आप सीएनजी के साथ ले सकते हैं. वह है एस-प्रेसो. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.11 लाख रुपये है. सीएनजी में यह कार  31.2 km प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है.  

5/5

Hyundai ग्रैंड आई10निओस

Hyundai की एक कार है Hyundai ग्रैंड आई10निओस. इसे (1.2 l Kappa Dual VTVT Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual Grand i10 NIOS - Magna CNG) भी आप सीएनजी के साथ खरीद सकते हैं. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 707,010 रुपये है.