• होम
  • तस्वीरें
  • ₹60,000 से कम की 5 शानदार बाइक्‍स, कम कीमत के साथ मिलता है बेहतर माइलेज

₹60,000 से कम की 5 शानदार बाइक्‍स, कम कीमत के साथ मिलता है बेहतर माइलेज

पिछले कुछ समय से मोटरसाइकिल या बाइक (Bike) महंगी हो गई हैं. आमतौर पर औसतन करीब 1 लाख रुपये में बाइक मिल रही हैं. इन स ब के बाद भी आपको बाइक लेनी है, लेकिन बजट कम है. कोई बात नहीं. ऐसा नहीं है कि मार्केट में महंगी बाइक ही हैं. आप कम बजट में भी अच्छी बाइक खरीद सकते हैं. हम यहां महज 60,000 रुपये तक के बजट में कुछ अच्छी बाइक पर चर्चा करते हैं, ताकि आपको अपनी पसंद तय करने में मदद मिल सके.
Updated on: September 29, 2021, 07.36 PM IST
1/5

हीरो एचएफ 100

हीरो मोटोकॉर्प की एक सस्ती बजट में अच्छी बाइक है- हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100). इस बाइक की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 50,900 रुपये है. इसमें आपको 97.2 cc, Air cooled 4 Stroke single cylinder OHC इंजन है. इसमें 65 से 82.9 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिलेगा. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

2/5

बजाज प्लेटिना 

कम बजट में बजाज ऑटो की भी एक बाइक बजाज प्लेटिना (bajaj platina) मार्केट में उपलब्ध है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 56,480 रुपये है. इस बाइक के दो वेरिएंट हैं- Platina 100 ES और Platina 100 KS. प्लेटिना 100 केएस की कीमत 52,915 है. बाइक में 102 cc, 4-Stroke, DTS-i, Single Cylinder इंजन है. इसकी माइलेज 75 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

3/5

टीवीएस स्पोर्ट

टीवीएस मोटर की काफी पॉपुलर बाइक है टीवीएस स्पोर्ट. इस बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 57,330 रुपये है. इसमें Single Cylinder, 4 Stroke, fuel injection, air cooled spark ignition इंजन है. बाइक में माइलेज 75 किलोमीटर प्रति लीटर है. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

4/5

टीवीएस रेडिऑन

टीवीएस मोटर की बाइक टीवीएस रेडिऑन भी आपके बजट में फिट बैठती है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 59,992 रुपये है. इसमें 4 Stroke Dura-life Engine लगा है.  (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

5/5

होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स 

60 हजार से थोड़ी ज्यादा रकम पर आप होंडा की बाइक होंडा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स (Honda CD110 DREAM DELUXE) बाइक का भी चुनाव कर सकते हैं. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 65,930 रुपये है.  (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)