• होम
  • तस्वीरें
  • Bajaj Pulsar N250 नए फीचर्स के साथ पेश; पुरानी वाली से सिर्फ ₹829 महंगी, जानिए क्या बदला

Bajaj Pulsar N250 नए फीचर्स के साथ पेश; पुरानी वाली से सिर्फ ₹829 महंगी, जानिए क्या बदला

देश की दिग्गज बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारतीय बाजार में एक और नया प्रोडक्ट पेश कर दिया है. कंपनी ने मार्केट में Bajaj Pulsar N250 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है. ये नई बाइक नए कलेवर और कुछ एडेड फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है. हालांकि ये पुरानी वाली Pulsar N250 से 800 रुपए महंगी है लेकिन नई बाइक में कंपनी ने ग्राहकों को कुछ खास और नए फीचर्स दिए हैं. 
Updated on: April 10, 2024, 12.22 PM IST
1/5

Bajaj Pulsar N250 में क्या मिला नया?

कंपनी ने बताया कि इस बाइक में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है. इसमें ऑल न्यू डिजिटल कंसोल मिलता है. वहीं आगे के सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया है इसके अलावा, कुछ नये फ़ीचर्स भी जोड़े गए हैं. 

2/5

डिजाइन में कैसी दिखती है नई बाइक

कंपनी ने बाइक के डिजाइन में कुछ खास बदलाव नहीं किया है. इस बाइक में भी वही LED हेडलाइट्स के साथ हेडलैम्प कलस्टर और डीआरएल मिलते हैं. वहीं लुक की बात करें तो ये बाइक दिखने में अपने आउटगोइंग मॉडल की तरह ही है, लेकिन नये वाले में आपको ग्राफ़िक्स अप्डेट्स देखने को मिलेगा. 

3/5

सस्पेंशन में किया बदलाव

कंपनी ने पुरानी बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन मिलता है लेकिन नई पल्सर एन250 में यूएसडी फॉर्क्स दिए गए हैं. जबकि रियर टायर में मोनोशॉक दिया गया है. 17 इंच के रियर और फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं. 

4/5

राइडिंग मोड्स को जोड़ा

कंपनी ने नई पल्सर बाइक में नए राइडिंग मोड्स को जोड़ा है. कंपनी ने नई बाइक में ABS राइडिंग को पेश किया है. कंपनी ने बाइक में तीन मोड्स को जोड़ा है. इसमें Rain, Road और Off-Road शामिल है. 

5/5

इंजन में नहीं कोई बदलाव

बाइक के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है. बाइक में आपको अभी भी 249 सीसी का एयर और ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 24.1 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है.